डेली संवाद, जींद। Haryana News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पुलिस अधीक्षक (SP) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
10 पुलिसकर्मी निलंबित
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा (Haryana) के जींद (Jind) जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) कुलदीप सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि एसपी ने ये कार्रवाई पराली जलाने के मामले में की है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
जींद पुलिस का ये एक्शन पर्यावरण सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दे पर पुलिस की जिम्मेदारी में किसी भी स्तर की ढील को बर्दाश्त ना करने के संकेत के रूप में देखी जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी कि जिला जींद में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ने के मद्देनजर पुलिस द्वारा कड़े जारी किए थे।
किसानों के खिलाफ भी होगी कानूनी कार्रवाई
हाल ही में बीट क्षेत्र में पराली जलाने के मामले सामने आने के बाद ये फैसला लिया गया है। इसके साथ ही जींद एसपी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि भविष्य में किसी भी कर्मचारी द्वारा ड्यूटी में लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही पराली जलाने वाले किसान के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।






