Jalandhar: जालंधर नगर निगम हाउस की बैठक कल, शहर की कई सड़कें कामर्शियल घोषित होंगी, पढ़ें पूरा एजैंडा

मीटिंग में करोड़ों रुपए से होने वाले विकास कामों का प्रस्ताव रखा जाएगा। शहर में 143.55 करोड़ रुपए से वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना के प्रस्ताव को भी पेश किया जाएगा।

Daily Samvad
4 Min Read
Mayor Vaneet Dhir and Balbir Singh Bittu
Highlights
  • रेडक्रास भवन में निगम हाउस की बैठक 3 बजे से होगी
  • मेयर वनीत धीर ने बुलाई निगम हाउस की मीटिंग
  • कई मुद्दों पर विपक्ष करेगा हंगामा, तैयारी पूरी

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Municipal Corporation House Meeting News Update: जालंधर नगर निगम में हाउस की मीटिंग कल 18 नवंबर को होगी। मेयर वनीत धीर ने मार्च में हाउस की मीटिंग की थी, अब 7 महीने बाद फिर से हाउस की मीटिंग बुलाई गई है। मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) के मुताबिक निगम हाउस की मीटिंग रेडक्रास भवन में दोपहर बाद 3 बजे से शुरू होगी। इसमें प्रस्ताव संख्या 69 से 154 तक शामिल है।

जालंधर (Jalandhar) नगर निगम (Municipal Corporation) हाउस की पिछली बैठक 20 मार्च 2025 को हुई थी। उसके बाद अब मीटिंग बुलाई गई है। इस मीटिंग में करोड़ों रुपए से होने वाले विकास कामों का प्रस्ताव रखा जाएगा। शहर में 143.55 करोड़ रुपए से वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना के प्रस्ताव को भी पेश किया जाएगा।

Mayor Vaneet Dhir in Dubai News Update
Mayor Vaneet Dhir

कमिश्नर दफ्तर में मेहमाननवाजी

मेयर वनीत धीर ने बताया कि शहर में सड़कों के निर्माण, पार्कों के रख-रखाव, सुचारू वाटर सप्लाई व अन्य परियोजनाओं के लिए अरबों रुपए के प्रोजेक्ट तैयार किए गए हैं, जिन्हें पार्षद हाउस की मीटिंग में मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा। शहर जालंधर के कचरा निपटान ढाँचे में बदलाव लाने के उद्देश्य से ₹143.55 करोड़ की उच्च तकनीक वाली कचरा संग्रहण और प्रबंधन परियोजना को मंज़ूरी देने की तैयारी कर रहा है।

जालंधर नगर निगम के कमिश्नर दफ्तर में मेहमानवाजी का खर्चा 3 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रुपए करने का प्रस्ताव है। कहा गया है कि 3000 रुपए महीने खर्चा कम पड़ रहा है, जिससे कमिश्नर दफ्तर में चाय पानी का खर्चा बढ़ाकर 15000 किया जाना चाहिए।

इन इलाकों में होगा विकास

  • गुरु रामदास नगर की मुख्य सड़क का कार्य: ₹36.11 लाख
  • गुरु नानक देव नगर इंटरलॉकिंग सड़क और नालियां : ₹47.04 लाख
  • गणेश नगर की नाली और सड़क निर्माण कार्य की लागत ₹17.27 लाख
  • मॉडल टाउन पार्क और बेसमेंट का उन्नयन: ₹6.13 लाख
  • शक्ति नगर गली निर्माण: ₹20.63 लाख
  • ज्वाला नगर में नई गलियां: ₹23.11 लाख
  • आबदपुरा सड़क पर कार्य: ₹27.04 लाख
  • संत नगर पार्क का सौंदर्यीकरण: ₹23.39 लाख
  • गुरु तेग बहादुर नगर मुख्य सड़क का निर्माण: ₹21.11 लाख
  • गढ़ा गांव सड़क निर्माण: ₹31.75 लाख
  • संतोखपुरा मुख्य सड़क का पुनर्निर्माण: ₹48.75 लाख
  • महर्षि वाल्मीकि दशहरा मैदान सुधार: ₹49.80 लाख
  • बसंत एवेन्यू ग्रीन बेल्ट का विस्तार: ₹23.48 लाख
  • कपूरथला से वर्कशॉप चौक तक सड़क: ₹99.89 लाख
  • खंदारी और सोढल नगर की सड़कों की मरम्मत: ₹17.57 लाख

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

  • बशीरपुर गली में नई सड़क का निर्माण कार्य – लागत लगभग ₹26 लाख
  • नई ज्वाला नगर की सड़कें: ₹25.70 लाख
  • मॉडल टाउन में सड़क निर्माण: ₹42.40 लाख
  • गोल मार्केट के नाले के निर्माण कार्य की लागत ₹58.19 लाख
  • ₹17.41 लाख की लागत से 32 सड़कों का उन्नयन
  • जिम से गुरु नानक पार्क तक सड़क: ₹46.39 लाख
  • नौगज्जा कॉलोनी में सड़क निर्माण कार्य को ₹23.77 लाख की वृद्धि
  • वीर बिहारी रोड: ₹9 लाख
  • वीर सावरकर मुख्य सड़क: ₹16.11 लाख
  • बशीरपुर कॉलोनी की सड़कों के लिए ₹2.15 लाख की ज़रूरत
  • संत मोहल्ले की मुख्य सड़क की लागत ₹18.70 लाख – कई जगहों में से एक, फिर भी अपनी अलग पहचान
  • कैंट रोड की सड़कों का रखरखाव: ₹20.06 लाख
  • मॉडल स्कूल से रिले रोड: ₹45.95 लाख
  • आबादपुरा में मुख्य सड़क पर: लागत ₹25.95 लाख
  • 78वीं गली का कार्य: ₹45.95 लाख
  • छोटी बारादरी की गलियाँ: ₹9.29 लाख

शहर की ये सड़कें होंगी कामर्शियल















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *