डेली संवाद, फरीदाबाद। Haryana News: फरीदाबाद में आयोजित उत्तर क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने सभी प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत किया और बैठक की मेजबानी हरियाणा (Haryana) को सौंपने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Saini) का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की प्रगति के लिए राज्यों के बीच सतत सहयोग का माहौल अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने विधानसभा चुनाव के संकल्प पत्र के 217 में से 47 वादों को पहले ही वर्ष में पूरा कर दिया है। दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 5,22,162 पात्र महिलाओं को 2100 रुपये की राशि प्रदान की गई है।
पानी के बंटवारे पर मजबूती से रखा पक्ष
मुख्यमंत्री ने बैठक में पानी के बंटवारे पर भी अपना पक्ष मजबूती से रखा। उन्होंने कहा कि हरियाणा लगातार दिल्ली को उसके हिस्से से अधिक पानी देता रहा है, जबकि SYL के न बनने से पंजाब (Punjab) से हरियाणा (Haryana) को पूरा पानी नहीं मिल रहा। यदि SYL के माध्यम से हरियाणा को उसका हिस्सा मिले, तो राजस्थान को भी उसका पूरा पानी मिल सकेगा। उन्होंने इस मुद्दे पर पंजाब से गुरुओं की महान परंपराओं को ध्यान में रखने का अनुरोध किया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा सरकार पंजाब विश्वविद्यालय में योगदान करना चाहती है और हरियाणा के कुछ कॉलेज इससे संबद्ध होने पर विद्यार्थियों और विश्वविद्यालय—दोनों को लाभ होगा। केंद्रीय गृहमंत्री के नेतृत्व में लागू हुए नए आपराधिक कानूनों के बाद पोक्सो से जुड़े मामलों का तेजी से निपटारा हो रहा है। साथ ही, वित्तीय सेवा विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत अब हर छोटे से छोटे गांव तक बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध हो चुकी हैं।






