Punjab News: पंजाब में ताबड़तोड़ फायरिंग; एक की मौत, कई घायल

Nawanshahr में आज बस स्टैंड में ताबड़तोड़ गोलियां चलीं है। गोलियों की आवाज़ से लोगों और पूरे इलाका में दहशत का माहौल बन गया। जानकारी के मुताबिक इस घटना में एक युवक की मौत हो गई है और 4 घायल हो गए है।

Daily Samvad
4 Min Read
A young man lay injured on the driver's seat after being shot.
Highlights
  • पंजाब में बीच बाजार में गोलीबारी
  • कार सवार युवकों ने 40 राउंड फायरिंग की
  • एक की मौत, 4 घायल

डेली संवाद, जालंधर/नवांशहर। Punjab News: पंजाब में गोलीबारी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। अब एक ताजा मामला पंजाब के नवांशहर से सामने आया है। नवांशहर (Nawanshahr) में आज बस स्टैंड में ताबड़तोड़ गोलियां चलीं है। गोलियों की आवाज़ से लोगों और पूरे इलाका में दहशत का माहौल बन गया। जानकारी के मुताबिक इस घटना में एक युवक की मौत हो गई है और 4 घायल हो गए है।

35-40 राउंड गोलियां चलाई

दुकानदारों के मुताबिक 2 कारें एक-दूसरे का पीछा कर रही थीं। इनमें एक गाड़ी स्कॉर्पियो थी। इसका पीछा कर रही दूसरी कार में सवार युवकों ने बंगा बस अड्डे पर पहुंचते ही 35-40 राउंड गोलियां चलाई। इससे स्कॉर्पियो में सवार हनी बल, साहिल, दीपा, सूजल और रिंपल घायल हो गए। सभी को बंगा के गुरु नानक मिशन अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

People shifting the injured man to an ambulance.
People shifting the injured man to an ambulance.

यहां से गंभीर घायल रिंपल को लुधियाना रेफर किया, मगर उसकी मौत हो गई है।पुलिस ने बताया कि गोलियां चलाने वाले और घायल युवकों का क्रिमिनल रिकॉर्ड है। इन पर किस थाने में क्या केस हैं, उनकी डिटेल भी निकाली जा रही है। सभी युवक 25 से 30 साल की उम्र के हैं। अभी किसी के खिलाफ FIR नहीं की है।

दुकानदार ने बताया

दुकानदार सचिन घई ने कहा कि मैं दुकान पर था। पहले पटाखा चलने जैसे आवाज आई। पहले एक गोली चली, फिर दो फिर तीन। दोपहर का वक्त था। इसके बाद भीड़ में गाड़ी फंस गई। फायर की गिनती नहीं है। लेकिन 35-40 गोलियां तो चली होंगी।

A Scorpio was damaged by the gunfire.
A Scorpio was damaged by the gunfire.

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

इसके बाद हमने पुलिस को सूचना दी। गोलियां चलाने वाले भाग गए। मौके पर भीड़ इकट्‌ठी हो गई। गाड़ी में हमने एक युवक को जख्मी हालत में देखा। लोग डर गए थे, इसलिए कोई भी पास नहीं गया। पुलिस ने आकर उसे निकाला और एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल ले गए। उसकी सांस चल रही थीं। टोटल कितने लोग थे, इसकी जानकारी नहीं है।

मौके पर पहुंची पुलिस

गोलियां चलने की सूचना बस अड्डे पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गोलियों से छलनी स्कॉपियो को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई। अभी घटना के पीछे की असली वजह सामने नहीं आ पाई है।

दूसरी गाड़ी में सवार लोग मौके से भाग गए हैं। CCTV कैमरों को चेक किया जा रहा है। दुकानदारों के मुताबिक गोली चलाने वाले I-20 कार में सवार थे। बंगा सिटी थाना प्रभारी राकेश ने कहा कि कितने फायर हुए, इसका पता नहीं चल पाया है। इस मामले की जांच कर रहे हैं। कितने लोग आए थे और कितनी गाड़ियों में थे, इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *