डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में भ्रष्टाचार और लापरवाही के खिलाफ मान सरकार की लगातार कार्रवाई जारी है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब (Punjab) में मान सरकार ने कार्रवाई करते हुए JE को टर्मिनेट कर दिया है।
सड़क निर्माण में पाई गईं गंभीर खामियां
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार (Punjab Government) ने भ्रष्टाचार और लापरवाही पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई करते हुए JE को टर्मिनेट कर दिया है। दरअसल सीएम फ्लाइंग स्क्वाड ने मार्केट कमेटी भीखी के माखा–चहलां विशेष संपर्क मार्ग का अचानक निरीक्षण किया, जहां सड़क निर्माण में गंभीर खामियां पाई गईं।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
खराब क्वालिटी पर फ्लाइंग स्क्वॉड ने तुरंत एक्शन लेते हुए पंजाब मंडी बोर्ड के JE गुरप्रीत सिंह को टर्मिनेट कर दिया। इसके साथ ही SDO को नोटिस जारी किया है। वहीं SDO चमकौर सिंह के अधीन आने वाले सभी कार्य तुरंत प्रभाव से वापिस ले लिए गए है। इस दौरान सरकार ने कहा कि सड़क निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
टीम ने चेकिंग के दौरान SDO को कहा कि बर्म के साथ कुछ तो लगा दो, जब हैवी ट्रैफिक निकलेगा, तो सड़क टूट जाएगी। इसके बाद टीम ने सड़क के सैंपल लिए। एक वर्ग गज एरिया की पैमाइश कर सड़क को उखाड़कर उसकी लुक निकाली गई।







