डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab: पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने तरन तारन विधानसभा उप-चुनाव के दौरान भाई जीवन सिंह (भाई जैता जी) और श्री गुरु तेग़ बहादुर साहिब जी की तस्वीर का अनुचित तरीके से उपयोग कर बेअदबी करने के मामले में सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, तरन तारन को कहा है कि वे 26 नवंबर 2025 को संबंधित पुलिस कप्तान के माध्यम से आयोग के समक्ष पेश हों।

बाजवा को निजी पेशी का नोटिस जारी
इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी (Jasvir Singh Garhi) ने बताया कि यह मामला सोशल मीडिया और अख़बारों के माध्यम से आयोग के संज्ञान में आया था, जिसके बाद आयोग द्वारा प्रताप सिंह बाजवा को नोटिस जारी किया गया था।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
चेयरमैन गढ़ी ने बताया कि इस मामले में रिटर्निंग ऑफिसर-कम-एसडीएम तरन तारन आयोग के समक्ष पेश हुए और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) को भी निजी पेशी का नोटिस जारी किया गया था।

चेतावनी पत्र जारी
उनके द्वारा वकील के माध्यम से 17 नवंबर के बाद पेश होने की प्रार्थना की गई थी। चुनाव आयोग द्वारा कांग्रेस और उम्मीदवार को चेतावनी पत्र जारी किया गया है तथा चुनाव आयोग ने माना है कि इस धार्मिक तस्वीरों की उपयोग वाली घटना में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है।






