डेली संवाद, जालंधर। Punjab Roadways Punbus PRTC Employees Strike News: पंजाब में आज 17 नवंबर दिन सोमवार को दोपहर 12 बजे से पंजाब रोडवेज और PRTC की बसें नहीं चलेंगी। पंजाब रोडवेज पनबस और PRTC कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन किलोमीटर स्कीम के विरोध में आ गए हैं।
पंजाब (Punjab) रोडवेज पनबस और पीआरटीसी यूनियन के नेताओं का कहना है कि अगर टेंडर खुलता है तो वह हड़ताल पर चले जाएंगे। सरकार किलोमीटर स्कीम के तहत निजी बसों का टेंडर खोलकर सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है।
कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने की मांग
वहीं, वे कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने की मांग कर रहे हैं। यूनियन के नेताओं का कहना है कि हम पहले ही सरकार को बता चुके हैं कि किलोमीटर स्कीम घाटे का सौदा है, लेकिन इसके बाद भी इस दिशा में कार्रवाई हो रही है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
मुलाजिम दोपहर 12 बजे से पंजाब रोडवेज, पनबस और PRTC की बसें पूरी तरह खड़ी कर देंगे। सभी डिपो कमेटियों को डिपो में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। पहला धरना PRTC चेयरमैन और MD के आवास व हेड ऑफिस के बाहर होगा।

CM आवास का घेराव
यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर यह चीज आगे चलती है तो 18 नवंबर को मुलाजिम चंडीगढ़ पहुंचकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर “पक्का धरना” देंगे। संगठन ने सभी डिपो कमेटियों को पूरी तैयारी के साथ चंडीगढ़ पहुंचने को कहा है।
पंजाब सरकार इससे पहले दो बार किलोमीटर स्कीम के टेंडर खोलने की कोशिश कर चुकी है। एक दिन रक्षाबंधन से ठीक पहले टेंडर खुलने थे। जैसे ही दोपहर 12 बजे हुए, तो पूरे पंजाब में PRTC की बसें रुक गईं। लोग बस स्टैंडों पर फंस गए। इसके बाद सरकार टेंडर खोलने की तारीख आगे बढ़ा दी।
आज टैंडर खोले जाने हैं
इसके बाद तरनतारन विधानसभा उपचुनाव चल रहा था। इस दौरान 23 अक्टूबर को टेंडर खोलने की तैयारी थी। लेकिन फिर बसें रुकीं और सरकार ने तुरंत इस संबंधी डेट आगे बढ़ाने का लेटर जारी कर दिया था। इसके बाद अब आज सरकार की तरफ से टेंडर खोले जाने हैं।

577 रूटों पर चलती हैं बसें
पंजाब रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (PRTC) की बसें वर्तमान में 577 रूटों पर संचालित होती हैं। इनमें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के मार्ग शामिल हैं।
हर दिन PRTC की बसें लगभग 3,55,827 किलोमीटर का सफर तय करती हैं। निगम में कुल 3,065 कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनमें 1,310 नियमित कर्मचारी और 1,755 कॉन्ट्रैक्ट (आउटसोर्स) कर्मचारी शामिल हैं।







