डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) के आप विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा (Manjinder Singh Lalpura) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि लालपुरा को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है।
हाईकोर्ट से लगा झटका
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के खडूर साहब से आप (AAP) विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा (Manjinder Singh Lalpura) को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से झटका लगा है। बताया जा रहा है कि लालपुरा की सजा पर रोक लगाने के लिए दायर याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बता दें कि तरनतारन जिला अदालत ने दो माह पहले मनजिंदर सिंह लालपुरा समेत 12 लोगों को युवती के साथ मारपीट और छेड़छाड़ के मामले में दोषी करार दिया गया था। इसके बाद 12 सितंबर को सुनवाई करते हुए विधायक को चार साल की सजा सुनाई थी।

जिसके बाद उन्होंने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ अपना रुख किया था और सजा पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की थी जिसको अब हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है। बता दे कि अब उनके पास बस सुप्रीम कोर्ट की तरफ जाने का विकल्प रह गया है।






