डेली संवाद, गुजरात। Ambulance Catches Fire: इस समय की दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि चलती एंबुलेंस में भीषण आग लग गई है जिसमें डॉक्टर समेत 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है।
चलती एम्बुलेंस में लगी आग
मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात (Gujarat) के अरवल्ली जिले के मोडासा शहर के पास एक चलती एम्बुलेंस में आग लग गई है। आग लगने से एक नवजात शिशु, एक डॉक्टर और दो अन्य लोगों की जलकर मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मोडासा-धनसुरा रोड पर एम्बुलेंस जब जन्म के बाद बीमार एक दिन के बच्चे को आगे के इलाज के लिए मोडासा स्थित एक अस्पताल से अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल ले जाया जा रहा था।
इस दौरान अचानक एंबुलेंस में भयानक आग लग गई। वहीं आग लगने से बच्चे, उसके पिता जिग्नेश मोची (38), अहमदाबाद निवासी डॉक्टर शांतिलाल रेंतिया (30) और अरवल्ली निवासी नर्स भूरीबेन मनात (23) की मौत हो गई।







