डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब (Punjab) में अपराध के मामले बढ़ते जा रहे है। आए दिन गोलीबारी, लूट और चोरी के मामले सामने आ रहे है। ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है। खबर है कि पंजाब में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है।
युवक के चेहरे पर लगी गोली
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला अमृतसर (Amritsar) के मानावाला क्षेत्र में एक नौजवान को गोली लगी है। बताया जा रहा है कि युवक के चेहरे पर गोली लगी है जिसके बाद उसको गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
युवक के परिवार ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल युवक गाड़ी का पंक्चर लगवाने के लिए गया था। इस दौरान जब वह मानावाला रोड पर पहुंचा तो अचानक गलत दिशा से आती हुई एक गाड़ी उसकी ओर बढ़ी।

गाड़ी युवक के पास आकर रुकी और उनमें से किसी ने अचानक उस पर गोली चला दी। गोली उसके चेहरे पर लगी, जिससे वह वहीं गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि युवक की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी।
पुलिस ने शुरू की जांच
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच करनी शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाले जा रहा है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।






