ED Raid: निजी युनिवर्सिटी पर ED की बड़ी कार्रवाई, एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी

ED की टीम दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश सहित चार राज्यों में छापेमारी कर रही है। अल फलाह विश्वविद्यालय (Al-Falah University) पर एक मामला मनी लांड्रिंग का भी दर्ज किया गया था।

Daily Samvad
3 Min Read
ED Raid News
Highlights
  • दिल्ली ब्लास्ट केस में ED की बड़ी कार्रवाई
  • अल फलाह विश्वविद्यालय के चेयरमैन के ठिकानों पर छापा
  • अल फलाह विश्वविद्यालय में रहते थे आतंकी

डेली संवाद, नई दिल्ली। ED Raid Al-Falah University Delhi Red Fort Blast Live Update: दिल्ली ब्लास्ट केस में जांच कर रही केंद्रीय एजैंसियों के बीच ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने आतंक का केंद्र बिन्दु बने अल फलाह यूनिवर्सिटी (Al-Falah University) से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की है।

जानकारी के मुताबिक ईडी (ED) की टीम दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश सहित चार राज्यों में छापेमारी कर रही है। अल फलाह विश्वविद्यालय (Al-Falah University) पर एक मामला मनी लांड्रिंग का भी दर्ज किया गया था। केस दर्ज करने के बाद ईडी हरकत में आई है। ईडी कई जगहों पर छापा मार रही है।

Delhi Blast Dr Shaheen Lucknow
Delhi Blast Dr Shaheen Lucknow

दिल्ली ब्लास्ट से अल फलाह युनिवर्सिटी का कनेक्शन

जानकारी के मुताबिक महू में यूनिवर्सिटी (Al-Falah University) के चेयरमैन जवाद अहमद के पुराने आवास और फरीदाबाद में अल फलाह (Al-Falah University) के परिसर, ओखला में ट्रस्ट के दफ्तर सहित 30 ठिकानों पर छापेमारी जारी है। अब तक एनआईए ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

ये कथित तौर पर आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर नबी के करीबी सहयोगी हैं। आपको बता दें कि 10 नवंबर 2025 को दिल्ली (Delhi Blast) के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक सफेद हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ।

Delhi Blast Breaking
Delhi Blast Breaking

इसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए। यह विस्फोट एक आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा बताया गया। इसकी जांच एनआईए (NIA) और दिल्ली पुलिस कर रही है।

पुलिस जांच में बड़ा खुलासा

पुलिस की जांच में सामने आया कि इस घटना से जुड़े लोग डॉक्टर थे। जांच में सामने आया कि विस्फोट में शामिल आतंकी उमर भी डॉक्टर था और अल फलाह यूनिवर्सिटी (Al-Falah University) में प्रोफेसर था।

Delhi Blast News
Delhi Blast News

हालांकि यूनिवर्सिटी (Al-Falah University) ने इन आरोपों से इनकार किया है। इसके अलावा अल फलाह की ओर से कहा गया कि उसके कैंपस का इस्तेमाल किसी आतंकी गतिविधियों में नहीं हुआ है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *