डेली संवाद, नई दिल्ली। Gold Price Today: सोना-चांदी का भाव लगातार ऊपर नीचे हो रहे है। सर्राफा बाजार में गोल्ड के रेट को लेकर कोहराम मचा हुआ है। मंगलवार (19 नवंबर) को एक बार फिर से सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली।
देशभर के सभी शहरों में सोने और चांदी की कीमतें कम हो गईं। मंगलवार सुबह सोना 1420 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखाई दिया। जबकि चांदी का भाव 2870 रुपये कम हो गया।

सोने-चांदी की कीमत
इसके बाद 22 कैरेट सोने की कीमतें 111,843 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई। जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 122,010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं चांदी का भाव टूटकर 153,250 रुपये प्रति किग्रा हो गया।
बुलियंस डॉट को डॉट इन वेबसाइट से प्राप्त डेटा के मुताबिक, मंगलवार यानी 19 नवंबर की सुबह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 1,445 रुपये यानी 1.18 प्रतिशत गिरावट के साथ 121,482 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड़ करता दिखा। जबकि चांदी का भाव 2,718 रुपये यानी 1.75 प्रतिशत गिरकर 152,594 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया।

विदेशी बाजार में भाव
उधर विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर सोने की कीमत 52.80 डॉलर यानी 1.30 प्रतिशत गिरकर 4,021.70 डॉलर प्रति औंस हो गईं। जबकि चांदी का भाव 1 डॉलर यानी 1.96 प्रतिशत गिरकर 49.72 डॉलर प्रति औंस हो गया।
सस्ता हुआ सोना और चांदी
राजधानी दिल्ली समेत देश के सभी शहरों में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। दिल्ली में सोना (22 कैरेट) गिरावट के साथ 111,293 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है।
जबकि 24 कैरेट गोल्ड का भाव 121,410 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है। जबकि चांदी का भाव यहां गिरकर 152,250 रुपये प्रति किग्रा हो गया है।

मुंबई में गोल्ड का भाव
मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 111,485 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट सोने की कीमत 121,620 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई हैं। जबकि चांदी की कीमत यहां 152,510 रुपये प्रति किग्रा चल रही हैं।
उधर कोलकाता में 22 कैरेट सोने का भाव 111,338 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड 121,460 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है। जबकि चांदी की कीमत यहां 152,310 रुपये प्रति किग्रा हो गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 111,824 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 121,990 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। तो वहीं चांदी 152,870 रुपये प्रति किग्रा में बिक रही है।

पंजाब में गोल्ड का रेट
पंजाब के जालंधर में आज सोने (24 कैरेट) का भाव लगभग ₹12,321 प्रति ग्राम है और चांदी का भाव लगभग ₹173 प्रति ग्राम है। 22 कैरेट सोने का भाव लगभग ₹11,294 प्रति ग्राम है।
सोने का भाव
- 24 कैरेट सोना: ₹12,321 प्रति ग्राम
- 22 कैरेट सोना: ₹11,294 प्रति ग्राम
- 18 कैरेट सोना: ₹9,241 प्रति ग्राम
चांदी का भाव
- 1 ग्राम चांदी: ₹173
- 10 ग्राम चांदी: ₹1,730
- 1 किलो चांदी: ₹1,73,000

ग्राहक ध्यान दें:
यह भाव केवल आज (18 नवंबर 2025) के लिए हैं और इनमें उतार-चढ़ाव हो सकता है। यह एक अनुमानित मूल्य है और वास्तविक मूल्य थोड़े भिन्न हो सकते हैं। जालंधर के स्थानीय ज्वैलर्स से संपर्क करके आप सटीक और नवीनतम भाव की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।






