डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar GST Raid Aggarwal Dhaba News Update: जालंधर के कूल रोड स्थित अग्रवाल ढाबे (Aggarwal Dhaba) पर छापेमारी के दौरान करीब 3 करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ है। इस ढाबे को कुछ साल पहले शहर के एक नामी रिएल एस्टेट कारोबारी ने खरीदा था। कुछ महीने पहले जालंधर के एक विधायक और एक महिला अफसर पर इस ढाबे के मालिक ने 10 लाख रुपए देने की शिकायत भी विजीलैंस से की थी।
जालंधर (Jalandhar) में कूल रोड स्थित अग्रवाल ढाबे (Aggarwal Dhaba) पर सेंट्रल GST विभाग की टीम ने छापा मारा। सैंट्रल GST की टीम ढाबे और उससे जुड़े प्रतिष्ठानों में टैक्स से संबंधित दस्तावेजों की जांच कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, ढाबा संचालक पर बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का संदेह था, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।

3 करोड़ कैश की जानकारी
सैंट्रल जीएसटी (GST) के सुपरिंटेंडेंट कुलवंत राय के नेतृत्व में टीम ने ढाबे और मालिक के निवास स्थान पर भी छापेमारी की। जांच के दौरान तीन करोड़ रुपए से अधिक नकदी बरामद होने की जानकारी सामने आई है, जिसकी विभाग द्वारा जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में टैक्स चोरी से संबंधित कई गड़बड़ियां सामने आई हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
सैंट्रल GST की छापेमारी के दौरान बाहर आए विभागीय अधिकारी ने बताया कि मामला टैक्स चोरी से जुड़ा है और रिकॉर्ड में काफी अनियमितताएं मिली हैं। उन्होंने कहा कि विस्तृत जानकारी पूरी जांच के बाद विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मीडिया को देंगे।

निगम अफसर के साथ रिश्तेदारी
सैंट्रल जीएसटी टीम की छापेमारी जारी है। इससे बड़ा खुलासा हो सकता है। सूत्र बताते हैं कि ढाबा मालिक बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी कर रहा था। ढाबे के मालिक का मुख्य काम रिएल एस्टेट और बिल्डर्स का है। इसमें नगर निगम के एक अफसर की ढाबा मालिक के साथ रिश्तेदारी बताई जा रही है।
आपको बता दें कि अग्रवाल ढाबा की तीन इमारतें एक साथ जोड़ी गई हैं। जिस पर नगर निगम ने नोटिस दिया। इसके बाद अग्रवाल ढाबे की इमारत पर निगम ने कार्रवाई भी की थी। इसके बाद विजीलैंस ने कार्रवाई की। विजीलैंस ने करप्शन केस में एक विधायक और एक महिला अफसर को उठाया। इसके बाद ढाबे के मालिक ने विधायक और अफसर के खिलाफ विजीलैंस में गवाही दी थी कि उससे इमारत बनाने के लिए 10 लाख रुपए की वसूली की गई थी।






