डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Municipal Corporation House Meeting Today News Update: जालंधर नगर निगम की हाउस की मीटिंग पार्षदों की मामूली नोकझोंक के बीच शांतमय तरीके से हुई। इस दौरान मेयर वनीत धीर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए एजैंडे के प्रस्ताव पर चर्चा से पहले शून्य काल शुरू किया। जिसमें कांग्रेस, भाजपा और विरोधी दलों के पार्षदों समेत सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने कई मुद्दे उठाए और अपने सुझाव दिए।
जालंधर (Jalandhar) नगर निगम (Municipal Corporation) की हाउस की मीटिंग आज रेडक्रास भवन में हुई। हाउस की मीटिंग से पहले भाजपा नेताओं और पार्षदों ने आम आदमी पार्टी की सरकार और मेयर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान रेडक्रास भवन के बाहर भाजपा नेताओं ने धरना दिया और नारेबाजी की। इसके बावजूद रेडक्रास भवन के अंदर हाउस की मीटिंग शांत माहौल में संपन हुआ।

नगर निगम में करप्शन का मुद्दा
मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir), सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू और निगम कमिश्नर संदीप ऋषि समेत सभी पार्षदों ने हाउस की मीटिंग शुरू करने से पहले दिवंगत आत्मा के लिए दो मिनट का मौन रखा। इसके बाद मेयर वनीत धीर ने हाउस की कार्यवाही शुरू की। सबसे पहले उन्होंने पार्षदों को अपने विचार और मुद्दे रखने के लिए पूरा मौका दिया।
कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद पवन कुमार, बलराज ठाकुर समेत सभी पार्षदों ने नगर निगम में करप्शन का मुद्दा उठाया। पवन कुमार ने कहा कि निगम द्वारा खरीदी गई नई गाड़ियों का ब्य़ोरा दिया जाए। जबकि तरसेम लखोत्रा ने पुरानी गाड़ियों का ब्यौरा मांगा। कांग्रेस की पार्षद डा. जसलीन सेठी और उमा बेरी ने आरोप लगाया कि मेयर और निगम अफसर कांग्रेसी पार्षदों के वार्ड में कामों को लेकर भेदभाव कर रहे हैं।

अवैध कब्जे पर कार्रवाई की मांग
कांग्रेस के पार्षद गुरविंदरपाल सिंह बंटी ने पार्क की जमीन पर अवैध कब्जे का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में 3 करोड़ रुपए की सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया है। कई बार शिकायत की है, लेकिन नगर निगम अवैध कब्जा नहीं छुड़ाना चाहता है। इसके साथ उन्होंने मेयर से पूछा कि सुपर सैक्शन मशीन का गार कहां फेंका जा रहा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
भाजपा पार्षद दल के नेता मंजीत सिंह टीटू ने सीधे तौर पर मेयर वनीत धीर पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूरे एजैंडे में 62-62 हो गया है। दरअसल मेयर वनीत धीर का वार्ड नंबर-62 है, जिसमें 17 कामों का प्रस्ताव रखा गया। मंजीत सिंह टीटू और भाजपा पार्षद राजीव ढींगरा ने कहा कि पूरे एजेंडे में सिर्फ वार्ड-62 को तरजीह दी गई है। जबकि भाजपा के पार्षदों के वार्ड में कोई भी काम का प्रस्ताव नहीं किया गया है।
रेडक्रास में निगम हाउस की बैठक Live
इंजीनियरों के मुद्दा उठाया
मंजीत सिंह टीटू ने नगर निगम में इंजीनियरों द्वारा अपने रिश्तेदारों के नाम पर लिए जा रहे ठेके और उसके हो रहे करप्शन का मुद्दा उठाया। टीटू ने कहा कि कुछ जेई और एसडीओ अपने रिश्तेदारों के नाम से नगर निगम का ठेका ले रहे हैं। इसमें निगम के कुछ वरिष्ठ अफसर मिले हुए हैं। इसकी जांच होनी चाहिए। मेयर ने कहा कि एक फर्म के सभी काम को रद्द कर दिया गया है।

मेयर ने जांच के दिए आदेश
इस दौरान कई पार्षदों ने सड़क निर्माण, पार्कों के रखरखाव, सीवरेज सफाई के कामों में धांधली का मुद्दा उठाया। जिसपर मेयर वनीत धीर ने जांच के आदेश दिए। मेयर ने कहा है कि विजय कुंदन सोसाइटी, सन स्टार कंपनी समेत उन सोसाइटियों और ठेकेदारों के कामों की जांच होगी, जो काम में देरी कर रहे हैं या फिर उनके काम की गुणवत्ता ठीक नहीं है।
इसके बाद मेयर वनीत धीर ने एजैंडा पढ़ने को कहा। एजैंडे में स्पोर्ट्स हब में हुए कार्यक्रम के दौरान करीब 1.75 करोड़ की राशि पर विपक्ष ने हंगामा किया। कांग्रेस और भाजपा पार्षदों ने इस प्रस्ताव पर विरोध जताया, लेकिन हाउस में इसे पास कर दिया गया। इसके साथ ही सभी प्रस्ताव पारित कर दिए गए।






