डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Shrimann Hospital now Fortis – Shrimann Superspeciality Hospital News: जालंधर के श्रीमन अस्पताल (अब फोर्टिस श्रीमन सुपरस्पेशलिटी अस्पताल) के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि अस्पताल के डाक्टरों ने मशहूर कारोबारी की हैल्थ जांच में घोर लापरवाही की और गलत रिपोर्ट बना दी। इससे कारोबारी ने अस्पताल के डाक्टर वीपी शर्मा और इंश्योरेंस कंपनी के खिलाफ केस कर दिया है। अस्पताल पर 50 लाख रुपए का दावा ठोका गया है।
जालंधर (Jalandhar) के पठानकोट रोड पर स्थित श्रीमन अस्पताल (अब फोर्टिस श्रीमन सुपरस्पेशलिटी अस्पताल) के डाक्टर की घोर लापरवाही सामने आई है। जालंधर के मशहूर कारोबारी पवन कुमार की जांच रिपोर्ट में ऐसी बीमारी लिख दी, जो असल में पवन कुमार को थी ही नहीं। गलत हेल्थ रिपोर्ट के कारण पवन कुमार को जहां मानसिक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा, वहीं उनकी हेल्थ इंश्योरेंस भी रद्द हो गई।

पवन कुमार ने दायर किया केस
कारोबारी पवन कुमार ने कहा कि श्रीमन अस्पताल के कारण उन्हें मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ा है। साथ ही वे कई दिनों तक सदमे रहे। उन्होंने श्रीमन अस्पताल (फोर्टिस श्रीमन सुपरस्पेशलिटी अस्पताल) और स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के खिलाफ उपभोक्ता फोरम में केस दायर किया है। अस्पताल में 50 लाख का दावा ठोका है।
यह है मामला
जालंधर (Jalandhar) के मशहूर कारोबारी गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू निवासी पवन कुमार ने बताया कि उनको सीने सें तकलीफ थी। जिसकी जांच के लिए पठानकोट रोड पर स्थित श्रीमन अस्पताल (Shrimann Hospital) गए। वहां उनकी जांच डाक्टर वीपी शर्मा द्वारा की गई। उन्हें मामूली दर्द था। उन्हें अगले दिन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। लेकिन अस्पताल के डाक्टर ने उनकी हेल्थ रिपोर्ट में डीवीडी (DVD) यानी डवल वेसल डिसीज नामक गंभीर बीमारी लिख दी।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इसके बाद पवन कुमार ने स्टार हेल्थ इंश्योरेंस (Star Health Insurance) में क्लेम दाखिल किया। लेकिन स्टार हेल्थ इंश्योंरेंस ने यह कह कर क्लेम रिजेक्ट कर दिया कि उन्हें डीवीडी नामक गंभीर बीमारी है। इसके बाद पवन कुमार ने श्रीमन अस्पताल के डाक्टर वीपी शर्मा को हेल्थ रिपोर्ट दिखाई, तो डाक्टर शर्मा ने माफी मांगते हुए कहा कि ये टाइप में गलती हो गई, उन्हें ऐसी कोई बीमारी नहीं है। इसपर डाक्टर वीपी शर्मा ने हेल्थ रिपोर्ट को करेक्ट कर दोबारा सही रिपोर्ट दी।

अस्पताल प्रबंधन ने नहीं रखा अपना पक्ष
पवन कुमार ने इंश्योरेंस कंपनी को दोबारा सही रिपोर्ट पेश की, लेकिन इंश्योरेंस कंपनी ने क्लेम देने से मना कर दिया। उधर, इस संबंध में श्रीमन अस्पताल का पक्ष जानने के लिए फोन किया गया। रिसेप्शन पर बैठी महिला को सारी बात बताई गई। उससे कहा गया कि डाक्टर वीपी शर्मा से बात करवा दीजिए। लेकिन उक्त महिला ने कहा कि उन्हें इसकी अनुमति नहीं है। फिलहाल श्रीमन अस्पताल प्रबंधन या डाक्टर वीपी शर्मा अगर अपना पक्ष रखना चाहते हैं तो 9888190945 पर फोन कर के या फिर WhatsApp पर अपना पक्ष भेज सकते हैं।









