डेली संवाद, चंडीगढ़। Paddy Lifting: राज्य में हाल ही में आई बाढ़ से उत्पन्न परिस्थितियों के बावजूद, पंजाब की मंडियों में सुचारू और उचित बुनियादी ढाँचे के कारण धान की लिफ्टिंग का आंकड़ा 150 लाख मीट्रिक टन को पार कर गया है। इससे पहले, धान की आमद और खरीद दोनों ही 150 लाख मीट्रिक टन के आंकड़े को पार कर चुके थे।
किसानों को MSP का लाभ मिल चुका
धान की सुचारू खरीद सुनिश्चित करने में कोई कसर न छोड़ते हुए, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की दूरदर्शी अगुवाई में पंजाब सरकार की सक्रिय पहल के चलते 17 नवंबर तक 11 लाख से अधिक किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का लाभ मिल चुका है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक्क (Lal Chand Kataruchakk) की अगुवाई में खरीद, लिफ्टिंग और भुगतान पूरी रफ़्तार से जारी है। अब तक 96,920 किसानों को एमएसपी का लाभ मिलने के साथ पटियाला (Patiala) जिला सबसे आगे है।
खरीदी गई कुल फसल का 96 प्रतिशत
उल्लेखनीय है कि 17 नवंबर की शाम तक राज्यभर की मंडियों में कुल 1,56,44,022.7 मीट्रिक टन धान की आमद हुई है। इनमें से 1,56,30,983.39 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है, जो 99 प्रतिशत बनता है। कुल लिफ्टिंग का आंकड़ा 1,50,24,082.31 मीट्रिक टन है, जो अब तक खरीदी गई कुल फसल का 96 प्रतिशत है। भुगतान के संबंध में, किसानों को 36,000 करोड़ रुपये से अधिक की अदायगी की जा चुकी है।







