डेली संवाद, गुरदासपुर। Firing In Punjab: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में पूर्व विधायक के पोते पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए है।
अज्ञात बाइक सवारों ने की फायरिंग
मिली जानकारी के मुतबिक पंजाब के जिला गुरदासपुर (Gurdaspur) के पूर्व MLA हरबंस सिंह घुम्मन के पोते पहलजीत सिंह पर अज्ञात बाइक सवारों द्वारा फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि पहलजीत सिंह को 3 गोलियां लगी है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इस हमले में पहलजीत सिंह को 3 गोलियां लगी हैं। बताया जा रहा है कि पहलजीत सिंह अपने खेत से वापस घर आ रहे थे कि तभी रास्ते में बाइक पर सवार अज्ञात हमलावरों ने उन गोलियां चला दीं।
हालत नाजुक
तभी आस पास मौजूद लोगों ने उनको ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है यहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच करनी शुरू कर दी है।






