डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Improvement Trust News Live Update: जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में साल 2018 से पहले करोड़ों रुपए के प्लाट आवंटन मामले की जांच फिर से खुल गई है। पंजाब विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अफसरों से 102 फाइलों की डिटेल मांगी है। सूत्र बता रहे हैं कि ये 102 फाइलों एलडीपी कोटे से संबंध रखती है। जो साल 2018 से पहले अलाट की गई हैं। जिससे आने वाले दिनों में सरकार बड़ी कार्रवाई कर सकती है।
जानकारी के मुताबिक जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (Jalandhar Improvement Trust) के अफसर आज दिन भर 102 फाइलों की रिपोर्ट बनाते रहे। बताया जा रहा है कि पंजाब विजीलैंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) पिछले एक महीने से जांच कर रही है। कहा जा रहा है कि साल 2018 से पहले इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा 102 प्लाटों का आवंटन गलत तरीके से किया गया है।

दिनभर ढूंढते रहे फाइल
पंजाब विजीलैंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) द्वारा 102 प्लाटों के आवंटन का विस्तार से रिपोर्ट मांगने के बाद आज जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (Jalandhar Improvement Trust) के अफसरों की अगुवाई में इंजीनियर और सभी क्लर्क पुरानी फाइलों को ढूंढने में जुटे रहे। इसके लिए जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (Jalandhar Improvement Trust) से रिटायर हो चुके कुछ अफसरों को भी बुलाया गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
हालांकि इस संबंध में आधिकारिक तौर पर किसी भी अफसर ने कुछ नहीं बताया है। लेकिन सूत्रों ने कहा कि करोड़ों रुपए की धांधली की शिकायत हुई है। जिससे पंजाब विजीलैंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने 102 फाइलों की पूरी रिपोर्ट ट्रस्ट अफसरों से तलब की है। आने वाले दिनों में ट्रस्ट के कुछ अफसरों पर गाज गिर सकती है।






