डेली संवाद, नोएडा। Building Collapsed: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि एक निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत ढह गई है जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं कई लोग इसके नीचे दब गए है।
तीन मंजिला इमारत ढही
मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा (Noida) इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण के लिए अधिग्रहीत और विस्थापित होने वाले नगला हुकम सिंह गांव में तीन मंजिला अवैध निर्माण बुधवार सुबह भर भरा कर गिर गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त मकान में अवैध निर्माण चल रहा था जिसके चलते कई मजदूर नीचे दब गए है। लोगों ने बताया कि कुछ मजदूर चौथी मंजिल पर निर्माण कार्य में लगी थी जबकि कुछ मजदूर तीसरी मंजिल पर लेटर में लगी सेटिंग को हटा रहे थे।

सेटिंग हटते ही गिरा लेंटर
लेटर पूरी तरह से पका नहीं था जिसके चलते सेटिंग हटते ही लेंटर भर भरा कर गिर गया। तीसरी मंजिल के लेंटर गिरने के साथ ही पहले और दूसरी मंजिल भी गिर गई। निर्माण कार्य और सेटिंग निकालने में लगे मजदूर तीन मंजिला मकान के मलबे में दब गए।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही नीचे दबे मजदूरों की तलाश की जा रही है।






