DIPS News: डिप्स सुरानुसी के प्रताप सिंह का इंटर स्कूल एथलेटिक्स में धमाकेदार प्रदर्शन

Muskan Dogra
2 Min Read

डेली संवाद, पंजाब। DIPS News: नूरमहल में आयोजित 14वीं इंटर स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में डिप्स सुरानुसी के उभरते हुए खिलाड़ी प्रताप सिंह ने अपनी अद्भुत रफ्तार और उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबको चकित करते हुए दो स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिए। इस शानदार उपलब्धि ने डिप्स संस्थान का नाम पूरे क्षेत्र में एक बार फिर सम्मान के साथ ऊँचा कर दिया है।

अंडर-17 श्रेणी में आयोजित स्पर्धाओं में प्रताप सिंह ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान और200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल कर एथलेटिक्स ट्रैक पर अपने वर्चस्व का परचम लहराया। डिप्स मैनेजमेंट एमडी तरविंदर सिंह, सीएओ रमनीक सिंह, सीएओ जशन सिंह, और सीईओ मोनिका मंडोतरा मैडम ने प्रताप सिंह को ढेरों शाबाशी दी।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

डिप्स सुरणुसी की प्रिंसिपल रूबी शर्मा ने कहा कि प्रताप का शानदार प्रदर्शन हमारे विद्यालय के लिए गर्व की बात है। उसकी मेहनत, लगन और समर्पण ने यह साबित कर दिया है कि डिप्स के विद्यार्थी हर मंच पर उत्कृष्टता का परिचय देते हैं।

सीएओ रमनिक सिंह ने उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि प्रताप जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी डिप्स की असली शान हैं। उनकी ये उपलब्धियाँ कई और बच्चों को प्रेरित करेंगी कि वे बड़े सपने देखें और उन्हें साकार करने के लिए लगातार प्रयास करें। डिप्स सदैव बच्चों को सर्वोत्तम अवसर और मंच देने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रतियोगिता नूरमहल में अत्यंत उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई, जहाँ विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रताप सिंह की यह दोहरी स्वर्णिम सफलता डिप्स सुरानुसी के खेल इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ गई है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *