डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब के अमृतसर में आज एक घर में बड़ी भयानक आग लग गई। जिसमें कारोबारी की माैत हो गई। मृतक की पहचान 52 वर्षीय किरण आहूजा कॉस्मेटिक्स होलसेल कारोबारी थे। आग ऊपर वाले कमरे में भड़की और व्यक्ति घबराकर अपना सामान बचाने अंदर गया, लेकिन लपटों में घिरकर बाहर नहीं निकल पाया।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस (Police) व फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने कहा कि आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन वास्तविक कारण जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।

The deceased, Kiran Ahuja, died in the fire.
पूरा मामला अमृतसर के रेस कोर्स रोड का है। कोठी नंबर 166 के रहने वाले बुजुर्ग किरन आहुजा के घर के ऊपरी कमरे में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ भी संभालना मुश्किल हो गया।
जरूरी सामान लेने अंदर गया था बुजुर्ग
इसी दौरान बुजुर्ग किरन आहुजा आग की चपेट में आ गए, और मौके पर ही मौत हो गई। आग लगते ही आसपास के लोग इकट्ठा हुए और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। SHO गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आग घर के ऊपर वाले कमरे में लगी थी। उन्होंने कहा कि आग लगने के बाद मृतक व्यक्ति घबराहट में अपने कुछ जरूरी सामान को बचाने के लिए कमरे में चला गया। लेकिन जैसे ही वह अंदर गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
आग अचानक भड़क उठी और कमरा धुएं और तेज लपटों से भर गया। आग इतनी तेज बढ़ी कि व्यक्ति को बाहर निकलने का कोई मौका ही नहीं मिला और वह अंदर ही बुरी तरह झुलस गया। जब पुलिस और फायर टीम मौके पर पहुंची, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
आग लगने के कारणों की जांच जारी
फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक कमरे का बड़ा हिस्सा जल चुका था। पुलिस का कहना है कि आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन वास्तविक कारण जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।
शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा
फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक कमरा पूरी तरह जल चुका था। पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। आग किस वजह से लगी, इसकी जांच अभी जारी है।








