डेली संवाद, पटियाला। Punjab Nabha Municipal EO Government Residence Shambhu Border Theft Trolley Goods: पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब के एक अफसर के सरकारी आवास के परिसर से बड़े पैमाने पर चोरी का सामान बरामद हुआ है। बरामद सामान किसानों का बताया जा रहा है। जिससे किसानों में भारी गुस्सा है। किसानों ने कहा है कि अफसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
पंजाब (Punjab) के पटियाला (Patiala) में नाभा (Nabha) नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी (EO) के सरकारी आवास से किसानों का चोरी हुआ सामान बरामद हुआ। किसानों की मांग पर CIA की टीम ने JCB मशीन की सहायता से जब ईओ के सरकारी आवास परिसर में खुदाई शुरू की तो वहां से ट्रॉलियों का सामान बरामद हुआ। आरोप है कि ये सामान शंभू बॉर्डर से ट्रैक्टर ट्रॉलियों से चोरी किया गया था।

आठ महीने पहले चोरी
आपको बता दें कि पिछले 2 दिनों से किसानों द्वारा EO के घर के बाहर बैठ कर प्रदर्शन किया जा रहा था। इससे पहले घनौर हलके और फिर नाभा हलके से चोरी हुई ट्रॉलियां बरामद की गई हैं। पंजाब पुलिस ने इस साल मार्च में शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 13 महीने से धरने पर बैठे किसानों को हटाया था। पुलिस ने बुलडोजर चलाकर किसानों के बनाए अस्थायी शेड तोड़ दिए थे।
किसानों की ट्रालियां और अन्य सामान 8 महीने पहले शंभू बॉर्डर से चोरी हुआ। किसानों ने आरोप लगाया था कि ये काम एक नेता के कहने पर अधिकारियों ने किया। इसे लेकर नाभा कोतवाली पुलिस ने नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिनका बाद में किसानों के विरोध प्रदर्शन के बाद सीआई स्टाफ पटियाला में तबादला कर दिया गया था। इस मामले में नेता को जमानत मिल गई है।
किसानों ने कहा खुदाई की जाए
हाल ही में किसानों ने चोरी हुई ट्रालियों का सामान बरामद करने की मांग की थी। उनका कहना था कि नगर कौंसिल नाभा के दफ्तर के सामने ईओ गुरचरण सिंह गिल की सरकारी रिहायश की जमीन और मकान में खुदाई की जाए। चोरी का सारा सामान वहीं दबाया गया है।
इसे लेकर किसानों ने दो दिनों तक धरना दिया। धरने को देखते हुए सीआईए स्टाफ पटियाला को नायब तहसीलदार की मौजूदगी में ट्रालियों का सामान बरामद करने पर मजबूर होना पड़ा। किसानों की मांग पर जैसे ही प्रशासन ने नगर कौंसिल की जेसीबी मशीन से कच्ची मिट्टी और जमीन की खुदाई शुरू की तो ट्रालियों का सामान जमीन के नीचे से निकलने लगा।
सरकारी घर से बरामद हुआ सामान
भारतीय किसान यूनियन आजाद के नाभा अध्यक्ष गमदूर सिंह और अन्य किसानों ने कहा कि पंजाब सरकार के सहयोग से शंभू और खनौरी बॉर्डर से किसानों की चोरी हुई ट्रॉलियां अब सरकारी परिसर से बरामद हो रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पुख्ता जानकारी थी कि उनकी ट्रॉलियों का सामान नगर परिषद की इस जगह पर नष्ट करने की नीयत से दबा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वे इसका पता लगाने के लिए कल से नगर परिषद के बाहर बैठे थे और आज प्रशासन को मजबूर होकर ऐसा करना पड़ा और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पटियाला सीआई स्टाफ पुलिस ने उनकी ट्रॉलियों का सामान बरामद कर लिया। अब पुलिस को इस मामले की गंभीरता से जांच करनी चाहिए और असली दोषियों को सलाखों के पीछे डालना चाहिए।

मैं यहां नहीं रहता – ईओ
नगर कौंसिल के EO गुरचरण सिंह गिल का कहना है कि यह सरकारी आवास उनके नाम पर अलॉट है। लेकिन वह यहां रहते नहीं हैं, बल्कि अपने नजदीकी गांव में अपने घर आते-जाते रहते हैं। उन्होंने बताया कि यहां एक नेता ने अपना दफ्तर बना लिया है।
ईओ ने कहा कि नगर परिषद के पार्षदों ने प्रस्ताव पास करके सरकारी कर्मचारियों के कामकाज के लिए सुपरवाइजर बनाया था। उन्होंने कहा कि वह पटियाला के सीआई स्टाफ पुलिस को हर तरह का सहयोग देने के लिए तैयार हैं।
सामान बरामद, जांच तेज होगी
पटियाला CIA स्टाफ की टीम का नेतृत्व कर रहे थानेदार दविंदर सिंह से बात की, तो उन्होंने बताया कि आज नगर कौंसिल के सरकारी आवास से जमीन के नीचे से ट्रालियों का सामान बरामद किया गया है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।







