डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा राज्य से नशों का सफाया करने के लिए छेड़ी गई व्यापक मुहिम “युद्ध नशों विरुद्ध” को लगातार 263वें दिन भी जारी रखते हुए पंजाब पुलिस ने आज 298 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान राज्यभर में 92 एफआईआरें (FIR) दर्ज करके 110 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
इसके साथ ही 263 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या बढ़कर 37,392 हो गई है। इन छापों के दौरान गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 1.8 किलोग्राम हेरोइन, 1928 नशीली गोलियाँ और 7650 रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) ने पुलिस आयुक्तों, डिप्टी कमिश्नरों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पंजाब को नशा-मुक्त राज्य बनाने के निर्देश दिए हैं। नशों के खिलाफ इस अभियान की निगरानी के लिए पंजाब सरकार ने वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) की अगुवाई में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी का भी गठन किया है।

इस ऑपरेशन में 60 गैज़ेटेड अधिकारियों की देखरेख में 800 से अधिक पुलिस कर्मियों वाली 100 से ज्यादा टीमों ने राज्यभर में 298 छापे मारे। पूरे दिन चले इस अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने 316 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की।
राज्य सरकार द्वारा राज्य में से नशों के खात्मे के लिए सरकार द्वारा एन्फोर्समेंट, डी-एडिक्शन और प्रिवेंशन (ईडीपी) की तीन-स्तरीय रणनीति लागू की गई है। इसी कड़ी में पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने आज ‘डी-एडिक्शन’ हिस्से के तहत 21 व्यक्तियों को नशा छुड़ाने और पुनर्वास उपचार करवाने के लिए राज़ी किया है।






