डेली संवाद, जालंधर/फगवाड़ा। Punjab Shiv Sena Leader and Son Attacked in Phagwara News: जालंधर हाईवे पर धरना देने और बाजार बंद का ऐलान हुआ है। आज जालंधर हाईवे पर हिन्दू संगठनों ने झरना लगाने का ऐलान किया है। यह रोष शिवसेना नेता और उसके बेटे पर जानलेवा हमला करने को लेकर पैदा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) में आए दिन हिन्दू नेताओं पर जानलेवा हमला हो रहा है। जालंधर (Jalandhar) के साथ सटे फगवाड़ा (Phagwara) मेंं भी शिव सेना नेता और उसके बेटे पर हमला हुआ है। हमले में शिवसेना नेता का कान कटा है जबकि बेटे का सिर फट गया है। हिंदू संगठनों में हमले को लेकर रोष है।

शिवसेना नेता और उसके बेटे पर हमला
फगवाड़ा के बाजार में हुए इस हमले से दुकानदारों में भी रोष है। रोष स्वरूप दुकानदारों ने जालंधर हाईवे पर धरना देकर बाजार बंद रखने का ऐलान किया है। बाजार के दुकानदारों ने कहा कि हमलावर कई दिनों से धमकी दे रहे थे। उन्होंने पुलिस को बताया भी था लेकिन कोई कार्रवाई न होने से आज हमला हो गया।
शिव सेना नेता करवल ने दावा किया है कि हमलावरों ने तेजधार हथियारों से उनको तथा उनके बेटे को घायल कर दिया। उन्होंने गोली चलाने का भी दावा किया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि गोली चलने का उन्हें पता नहीं है।

पुलिस बोली गोली नहीं चली
इसे लेकर जांच चल रही है। घटना स्थल से गोली का कोई खोल बरामद नहीं हुआ है। घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
अस्पताल में घायलों का हाल जानने और उनका बयान लेने के लिए DSP भारत भूषण मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों को भरोसा दिया कि पुलिस कार्रवाई कर रही है और जल्द आरोपियों को काबू कर लेगी।

पुलिस हमलावरों से मिली है
इस पर सिविल में एकत्रित दुकानदारों ने इल्जाम लगाया कि आपकी पुलिस हमलावरों से मिली हुई है और पैसा खाती है। पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है। इस पर डीएसपी ने कहा कि ऐसा नहीं है, आपके सामने आरोपी गिरफ्तार होंगे।
DSP भारत भूषण ने कहा कि अभी वह घटनास्थल पर नहीं जा पाए हैं। अस्पताल में घायलों से मिले थे। अभी घटनास्थल पर जाकर देखेंगे कि गोली चली है या नहीं। वैसे हमने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें बना दी हैं। उनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़ितों ने एक आरोपी का नाम दानिश बताया है।






