डेली संवाद, नई दिल्ली। Government Jobs: सरकारी नौकरी की उम्मीद कर रहे नौजवानों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि शिक्षकों के 2 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकली है। इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।
पश्चिम बंगाल केंद्रीय विद्यालय सेवा आयोग (WBSSC) ने 2,308 विशेष शिक्षा शिक्षकों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbbpe.wb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इस भर्ती अभियान में भाग लेने के लिए पात्रता मानदंड स्पष्ट रूप से परिभाषित हैं। सबसे पहले, उम्मीदवारों को टीईटी उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में डी.एल.एड. की डिग्री भी अनिवार्य है। इसका मतलब यह है कि जो उम्मीदवार पहले से ही शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं और टीईटी पास कर चुके हैं, वे आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को होगा लाभ
वहीं आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित श्रेणियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी, जिससे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को लाभ होगा।






