Encounter in Punjab: जालंधर से सटे जिले में पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 को लगी गोली; हाईवे पर मचा हड़कंप

आतंकवाद के खिलाफ देशभर में चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। पंजाब के लुधियाना में 2 आंतकवादियों को एनकाउंटर किया गया

Daily Samvad
3 Min Read
Terrorists were killed in an encounter in Ludhiana
Punjab Government
Highlights
  • लुधियाना में दो आतंकियों का एनकाउंटर
  • आतंकी ग्रुप बब्बर खालसा से जुड़े हैं तार
  • CP बोले- PAK टेरर मॉड्यूल से जुड़े
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, लुधियाना। Encounter in Punjab: पंजाब में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है की पंजाब के जिले लुधियाना में पुलिस ने दो आतंकियों का एनकाउंटर किया है। दोनों आतंकियों के तार बब्बर खालसा ग्रुप से जुड़े हुए हैं। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इन दोनों संदिग्ध लोगों को हैंड ग्रेनेड इकट्ठा करके तयशुदा जगहों पर फेंकने का काम सौंपा गया था।

PAK टेरर मॉड्यूल से जुड़े 3 आतंकी पकड़े

पुलिस (Punjab Police) ने समय रहते इन्हें धर दबोचा है। पुलिस ने मौके से हैंड ग्रेनेड, कुछ पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक एनकाउंटर की ये घटना लुधियाना शहर से बाहर आउटर पर लाडोवाल टोल प्लाजा के पास हुई।

Terrorists were killed in an encounter in Ludhiana
Terrorists were killed in an encounter in Ludhiana

यह मुठभेड़ दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर लाडोवाल टोल प्लाजा के पास हुई। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले पुलिस ने PAK टेरर मॉड्यूल से जुड़े 3 आतंकी पकड़े थे।

DCP की गाड़ी को टारगेट किया

उनसे पूछताछ के बारे में इनके बारे में पता चला था। जिसके बाद पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया था। मगर, पुलिस के घेरने पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों ने DCP की गाड़ी को टारगेट किया।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें एक आतंकी को 3 और दूसरे को एक गोली लगी है। 3 गोली लगने वाले आतंकी की हालत गंभीर बनी हुई है। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ग्रेनेड अटैक की कर रहे थे तैयारी

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि ये ग्रेनेड की डिलीवरी लेने के लिए आए थे। जिसके बाद इन्होंने पाकिस्तानी हैंडलर के कहे मुताबिक ग्रेनेड अटैक करना था। इनसे 2 चाइना मेड ग्रेनेड, 5 चाइनीज पिस्टल और 50 से ज्यादा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे, इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है।

Terrorists were killed in an encounter in Ludhiana
Terrorists were killed in an encounter in Ludhiana

दोनों घायल आतंकियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें से एक की हालत गंभीर है। आतंकियों से पास से 2 चीनी ग्रेनेड, 5 चीनी पिस्टल और 50 से ज्यादा जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक ये आतंकी पाकिस्तानी हैंडलर के कहने पर ग्रेनेड लेने और अटैक करने आए थे।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *