डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब में किसानों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में किसान जत्थेबंदियों ने रेलवे ट्रैक जाम करने की चेतावनी दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) में किसान जत्थेबंदियों ने घोषणा करते हुए 17 और 18 दिसंबर को DC ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इसके साथ ही किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं हुई, तो वे 19 दिसंबर को पूरे इलाके में रेलवे ट्रैक जाम कर बड़ा रोष प्रदर्शन करेंगे। बता दे कि ये प्रदर्शन सरकारी कोठी में ट्राली के पार्ट्स और अन्य चोरी का सामान बरामद होने को लेकर है।
सरकारी आवास में मिला चोरा का सामान
गौरतलब है कि नाभा ईओ के सरकारी आवास में ट्रॉली के पार्ट्स और अन्य चोरी का सामान बरामद होने के बाद यह विवाद गरमा गया है। किसान नेताओं का कहना है कि इस घटना ने प्रशासनिक लापरवाही को उजागर कर दिया है।






