डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब विधान सभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने पंजाब विधान सभा सचिवालय में तरनतारन विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) के नवनिर्वाचित विधायक हरमीत सिंह संधू (Harmeet Singh Sandhu)को पद की शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा कि हरमीत सिंह संधू अपने क्षेत्र की जनता की जायज मांगों को पूरा करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।हरमीत सिंह संधू ने शपथ ली कि वे विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखेंगे तथा भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण बनाए रखेंगे। उन्हें सौंपे गए कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक और शुद्ध अंतःकरण से पालन करेंगे तथा अपने क्षेत्र की भलाई के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
स्पीकर ने हाल ही में तरनतारन विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले विधायक हरमीत सिंह संधू को अपनी शुभकामनाएं भी दीं। विधायक हरमीत सिंह संधू ने गुरु साहिब का धन्यवाद किया और कहा कि वे अपने क्षेत्र की जनता के हमेशा आभारी रहेंगे। उन्होंने वादा किया कि वे अपने क्षेत्र की जनता को कभी निराश नहीं होने देंगे और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।







