डेली संवाद, राजपुरा। Punjab Police SHO Suspended News: पंजाब सरकार (Punjab Government) पुलिस विभाग के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। अमृतसर (Amritsar) में एसएसपी (SSP) को सस्पैंड करने के बाद अब राजपुरा के एक पुलिस अफसर को भी सस्पैंड किया गया है।
जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) पुलिस के राजपुरा थाना सिटी (Rajpura City Police Station) के एसएचओ (SHO) किरपाल सिंह को अपनी सेवाओं से निलंबित कर दिया गया है और लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनके स्थान पर थाना सदर के एसएचओ इंस्पैक्टर गुरसेवक सिंह को थाना सिटी का कार्यभार सौंप दिया गया है।

थाना सिटी के SHO सस्पैंड
बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिन पहले राजपुरा सरहिंद रोड (Rajpura Sirhind Road) पर एक ढाबे पर हुए गोलीकांड जिसमें ढाबे मालिक का भतीजा पारस घायल हो गया था, के मामले में ढीली कार्रवाई के चलते हुए उच्चाधिकारियों द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
आपको बता दें के पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह (Bhagwant Singh Mann) मान लगातार पुलिस विभाग में सख्ती किए हुए हैं। सीएम ने स्पष्ट कहा है कि पुलिस विभाग में किसी तरह की ढील या लापरवाही बरदाश्त नहीं की जाएगी।






