डेली संवाद, चंडीगढ़। Amritpal Singh Parole Update: जेल में बंद खालिस्तानी समर्थक और सांसद अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अमृतपाल की पैरोल को लेकर हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार को आदेश जारी किए है।
दरअसल अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) ने संसद सत्र में शामिल होने के लिए अस्थायी पैरोल की याचिका लगाई है, जिस पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को निर्देश दिया है कि अमृतपाल की पैरोल मांग पर उचित आदेश पास किया जाए।
एक हफ्ते में निर्णय
इसके साथ ही हाईकोर्ट ने कहा कि विंटर सेशन 1 से 19 दिसंबर तक है, इसलिए सरकार एक हफ्ते में निर्णय दे। इसका मतलब ये हुआ कि अब अगला कदम अब पंजाब सरकार को तय करना है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
अमृतपाल ने वकील याचिका में कहा गया है कि अप्रैल 2023 से हिरासत में रहने के बावजूद 2024 के आम चुनावों में खडूर साहिब निर्वाचन क्षेत्र से लगभग चार लाख वोटों के साथ चुना गया और निर्वाचन क्षेत्र के लगभग 19 लाख निवासियों का प्रतिनिधित्व कर रहा हैं।
इसके साथ ही अमृतपाल ने कहा कि याचिका में कहा कि मेरी हाजिरी का इंतजाम किया जाए या फिर सेशन में शामिल होने का इंतजाम किया जाए। बता दे कि अमृतपाल सिंह इस समय राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है।







