AUS vs ENG 1st Ashes Test: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया की हालत की पतली, गिरा दिए इतने विकेट

ऑस्ट्रेलिया वर्सेस इंग्लैंड एशेज 2025 का पहला टेस्ट आज से पर्थ में खेला जा रहा है। इंग्लैंड 172 रनों पर ऑलआउट हो गया।

Daily Samvad
6 Min Read
AUS vs ENG 1st Ashes Test
Highlights
  • AUS vs ENG का पहला टेस्ट आज से पर्थ में
  • स्मिथ-ख्वाजा आउट
  • इंग्लैंड 172 रनों पर ऑलआउट

डेली संवाद, नई दिल्ली। AUS vs ENG 1st Ashes Test Live: ऑस्ट्रेल‍िया और इंग्लैंड के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेड‍ियम में एशेज सीरीज 2025-26 का पहला टेस्ट है। मैच का आज (21 नवंबर) पहला दिन है। इंग्लैंड की टीम पहला दिन है। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 172 रनों पर आउट हो गई। म‍िचेल स्टार्क ने 7 व‍िकेट ल‍िए। अब ऑस्ट्रेल‍िया की टीम बल्लेबाजी कर रही है।

33 ओवर के अंदर 172 रन पर सिमट गई

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आज से एशेज सीरीज के पहले टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। पहला मुकाबला पर्थ में जारी है। इंग्लैंड (England) के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग-11 में नाथन लियोन के रूप में एक स्पिनर रखा है। वहीं, इंग्लैंड ने कोई स्पिनर नहीं रखा है और टीम चार तेज गेंदबाज के साथ उतरी है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 33 ओवर के अंदर 172 रन पर सिमट गई। मिचेल स्टार्क ने कहर बरपाते हुए सात विकेट झटके, जबकि डेब्यूटेंट डॉगेट को दो विकेट मिले।

Steve Smith and Ben Stokes
Steve Smith and Ben Stokes

 

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 35+ रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल इंग्लैंड से 130 से ज्यादा रन पीछे चल रही है। फिलहाल कप्तान कैमरून ग्रीन और ट्रेविस हेड क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही। ऑस्ट्रेलिया ने वेदराल्ड के साथ ओपनिंग के लिए उस्मान ख्वाजा की जगह मार्नस लाबुशेन को भेजा था। डेब्यू कर रहे वेदराल्ड खाता खोले बिना आउट हुए। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद आर्चर ने मार्नस लाबुशेन को बोल्ड किया। गेंद लाबुशेन के हाथ पर लगकर विकेट पर जा लगी। वह नौ रन बना सके। इसके बाद ब्राइडन कार्स ने स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा को आउट किया। स्मिथ 17 रन और ख्वाजा दो रन बना सके।

इंग्लैंड की पहली पारी

रूट खाता भी नहीं खोल सके

इंग्लैंड का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला हालांकि, गलत साबित हुआ है और टीम ने 40 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए हैं। इंग्लैंड को पहले ही ओवर में झटका लगा जब स्टार्क ने पहले ही ओवर में जैक क्राउली को आउट किया।

क्राउली खाता नहीं खोल सके। इसके बाद स्टार्क ने बेन डकेट और जो रूट को भी पवेलियन भेजा। डकेट 20 गेंद में 21 रन बनाकर एल्बीडब्ल्यू आउट हुए। वहीं, जो रूट खाता खोले बिना स्टार्क की गेंद पर स्लिप में लाबुशेन को कैच थमा बैठे।

ब्रूक का अर्धशतक, पोप अर्धशतक से चूके

इसके बाद ब्रूक ने ओली पोप के साथ चौथे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को कैमरून ग्रीन ने तोड़ा। उन्होंने पोप को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। पोप अर्धशतक से चूक गए और 46 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स को भी स्टार्क ने पवेलियन भेजा। स्टार्क ने स्टोक्स को क्लीन बोल्ड किया। वह छह रन बना सके। इसके बाद डेब्यूटेंट डॉगेट ने हैरी ब्रूक को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। ब्रूक 52 रन बना सके। इसके तुरंत बाद ने स्टार्क ने गस एटकिंसन को आउट किया।

cricket match
cricket match

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

वह एक रन बना सके। स्टार्क की यह इस पारी में पांचवीं सफलता रही। डॉगेट ने फिर ब्राइडन कार्स को लाबुशेन के हाथों कैच कराया। वह छह रन बना सके। इसके बाद आखिरी के दो बल्लेबाजों को स्टार्क ने चलता किया। जेमी स्मिथ 22 गेंद में 33 रन और मार्क वुड खाता खोले बिना आउट हुए। इस तरह स्टार्क की दमदार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की टीम बेबस नजर आई। स्टार्क-डॉगेट के अलावा एक विकेट कैमरून ग्रीन को मिला। इंग्लैंड की टीम साढ़े चार घंटे भी बैटिंग नहीं कर सकी।

ऑस्ट्रेलिया के लिए दो खिलाड़ियों का डेब्यू

ऑस्ट्रेलिया की टीम में दो खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं। तेज गेंदबाज बेन डॉगेट और बल्लेबाज जेक वेदराल्ड को खेलने का मौका मिला है। पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की गैरमौजूदगी में ये दोनों खेलने उतरे हैं। वेदराल्ड ख्वाजा के साथ ओपनिंग करेंगे और वह डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद ख्वाजा के छठे ओपनिंग साथी हैं।

cricket match
cricket match

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग-11: जेक वेदराल्ड (डेब्यू), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट (डेब्यू)।

इंग्लैंड प्लेइंग-11: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), मार्क वुड।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *