डेली संवाद, कंबोडिया। Bus Accident: यात्रियों से भरी बस के साथ भयनाक हादसा होने की खबर सामने आ रही है जिसमें 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और कई लोग इस हादसे में घायल हो गए है।
16 लोगों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक कंबोडिया (Cambodia) में यात्रियों से भरी एक बस पुल के नीचे गिर गई। इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बताया जा रहा कि बस सियेम रीप से नोम पेन्ह की ओर जा रही थी, जहां प्रसिद्ध अंगकोर वाट मंदिर स्थित है लेकिन रास्ते में प्रांत काम्पोंग थॉम में बस पुल से नीचे नदी में जा गिरी। कहा जा रहा है कि बस में 40 यात्री सवार थे और सभी मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे।






