डेली संवाद, पाकिस्तान। Blast In Factory: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया है जिसमें 15 मजदूरों की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान (Pakistan) के फैसलाबाद में एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में कम से कम 15 मजदरों की मौत हो गई और कई लोग मलबे में दबे हुए है जिससे मौत के आंकड़े बढ़ सकते है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वहीं इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए है जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि धमाका इतना भयनाक था कि फैक्ट्री के साथ-साथ उसके आस पास की इमारतें भी ढह गई। बता दे कि ये हादसा लाहौर से लगभग 130 किलोमीटर दूर पंजाब के फैसलाबाद में हुआ है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि अब तक रेस्क्यू टीमों ने मलबे से 15 लाशें निकाली हैं और सात घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। डर है कि मलबे के नीचे और लोग हो सकते हैं। रेस्क्यू टीमें मलबा हटाने में लगी हुई हैं।






