डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब के अमृतसर नगर निगम (Amritsar Municipal Corporation) में तैनात एमटीपी नरिंदर शर्मा के खिलाफ स्थानीय निकाय विभाग की चीफ विजीलैंस अफसर की टीम ने फिर से जांच शुरू कर दी है। एमटीपी नरिंदर शर्मा के खिलाफ स्थानीय निकाय विभाग के प्रमुख सचिव तेजबीर सिंह से शिकायत की गई है। शिकायत साल 2023 से चली आ रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी।
पंजाब (Punjab) के अमृतसर नगर निगम (Amritsar Municipal Corporation) के एमटीपी नरिंदर शर्मा (MTP Narinder Sharma) के खिलाफ जालंधर (Jalandhar) के आरटीआई एक्टिविस्ट (RTI Activist) करणप्रीत सिंह ने पंजाब सरकार के प्रमुख सचिव तेजबीर सिंह से शिकायत की है। उन्होंने कहा कि करीब तीन साल से एमटीपी के खिलाफ सबूतों के साथ शिकायत कर रहे हैं, लेकिन स्थानीय निकाय विभाग कोई कार्ऱवाई नहीं कर रहा है।

आय से ज्यादा संपत्तियां जुटाई
शिकायतकर्ता ने बताया कि एमटीपी नरिंदर शर्मा ने आय से ज्यादा संपत्तियां जुटाई हैं। इसमें उन्होंने पंजाब और हिमाचल में करोड़ों रुपए की संपत्ति बनाई हैं। शिकायत के मुताबिक उक्त अफसर की अमृतसर, गुरदासपुर, डलहौजी और खरड़ में अरबों की संपत्तियां हैं। ज्यादातर संपत्तियां अमृतसर में है। शिकायत के मुताबिक ज्यादातर संपत्तियां उक्त अफसर ने अपने दोस्त, अपनी पत्नी और पारिवारिक सदस्यों के नाम पर ले रखी है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
शिकायत में कहा गया है कि उक्त अफसर की पत्नी के नाम पर स्कूल और अस्पताल है। इस स्कूल की प्रिंसीपल खुद इस अफसर की पत्नी है। इसके अलावा कई कालोनियों में उक्त अफसर की हिस्सेदारी है। डलहौजी में कामर्शियल बिल्डिंग हैं। इसके अलावा अमृतसर में 40 एकड़ जमीन भी उक्त अफसर के पास है। जो कि आय से संपत्ति कई गुना ज्यादा है।
प्रमुख सचिव तेजबीर सिंह से शिकायत
इस संबंध में जब करणप्रीत सिंह ने प्रमुख सचिव तेजबीर सिंह को फिर से शिकायत की, तो उन्होंने सीवीओ की एक टीम बनाकर जांच के आदेश दिए। करणप्रीत सिंह के मुताबिक सीवीओ की टीम ने अमृतसर नगर निगम के एमटीपी नरिंदर शर्मा से संपत्तियों के बारे में पूछताछ भी की है।
जानकारी के मुताबिक स्थानीय निकाय विभाग की विजीलैंस टीम ने अमृतसर नगर निगम में एमटीपी से कई फाइलें तलब की है। जो शहर के अलग अलग इलाकों में काटी गई कालोनियों से संबंधित बताई जा रही हैं। फिलहाल इस संबंध में आधिकारिक तौर पर अभी कोई भी कुछ नहीं बोल रहे है।
एमटीपी के खिलाफ जांच शुरू
हालांकि शिकायतकर्ता करणप्रीत सिंह ने बताया कि सीवीओ की टीम में शामिल एक्सईएन सुनील शर्मा ने उन्हें जानकारी दी है कि एमटीपी नरिंदर शर्मा के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। एमटीपी से संपत्तियों का ब्यौरा मांगा गया है। इसके अलावा अवैध इमारतों की शिकायतों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
वहीं, इस संबंध में एमटीपी नरिंदर शर्मा का अभी तक पक्ष नहीं मिल सका है। उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। अगर एमटीपी नरिंदर शर्मा अपना पक्ष रखना चाहते हैं तो वे डेली संवाद के नंबर 9888190945 पर फोन या WhatsApp कर सकते हैं।








