डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) में सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में भयानक आग लगने की खबर सामने आ रही है जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे।
खाली जगह पर लगी आग
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला लुधियाना (Ludhiana) के सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक के पीछे खाली जगह पर भयानक आग लग गई है। बताया जा रहा है कि आग की लपटें किसी व्यक्ति ने देखी तो उसने शोर मचाया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वहीं आग की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और करीब पौने घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही SMO अखिल सरीन भी मौके पर पहुंचे।
अभी तक आगे लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहां मौजूद लोगों ने आशंका जताई है कि खाली जगह होने के कारण यहां अक्सर नशेड़ी बैठते हैं और बीड़ी-सिगरेट का सेवन करते हैं। संभव है कि आग बीड़ी-सिगरेट से ही लगी हो।







