IAS Officers: सरकार ने IAS अफसरों का किया तबादला, पढ़ें Transfer List

ACS शिखर अग्रवाल को चीफ मिनिस्टर ऑफिस (CMO) से हटाकर ACS-इंडस्ट्रीज बनाया गया है। वहीं, अखिल अरोड़ा, जो ACS-पब्लिक हेल्थ एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (PHED) थे, को चीफ मिनिस्टर का नया ACS बनाया गया है

Daily Samvad
3 Min Read
Transfers Posting News
Highlights
  • मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव भी बदले गए
  • सरकार ने 48 IAS अफसरों किया ट्रांसफर
  • मुख्य सचिव के चार्ज संभालने के बाद तबादला

डेली संवाद, जयपुर। IAS Officers Transfers Posting in Rajasthan News: सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य में 48 आईएएस (IAS) अधिकारियों का तबादला किया गया है। मुख्यमंत्री (CM) के अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) समेत 48 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है।

आईएएस (IAS) अफसरों का ट्रांसफर राजस्थान (Rajasthan) में हुआ। राजस्थान में प्रशासनिक अफसरों का फेरबदल शुकवार रात किया गया और मुख्य सचिव वी श्रीनिवास के हाल ही में चार्ज संभालने के बाद यह पहली ट्रांसफर लिस्ट है।

Bhajanlala Sharma CM Rajasthan
Bhajanlala Sharma CM Rajasthan

इन अफसरों का हुआ ट्रांसफर

जानकारी के अनुसार, ACS शिखर अग्रवाल को चीफ मिनिस्टर ऑफिस (CMO) से हटाकर ACS-इंडस्ट्रीज बनाया गया है। वहीं, अखिल अरोड़ा, जो ACS-पब्लिक हेल्थ एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (PHED) थे, को चीफ मिनिस्टर का नया ACS बनाया गया है।

प्रवीण गुप्ता ACS-पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट बने रहेंगे और उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारियां दी गई हैं। वह अब पर्यटन, कला और संस्कृति के ACS; RTDC के चेयरपर्सन और आमेर डेवलपमेंट अथॉरिटी के CEO के तौर पर भी काम करेंगे।

IAS Association
IAS Association

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का चेयरमैन

आलोक गुप्ता को राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है। वह इससे पहले प्रिंसिपल सेक्रेटरी, इंडस्ट्रीज और BIP के तौर पर काम कर रहे थे। शिखर अग्रवाल उनसे इंडस्ट्रीज़ डिपार्टमेंट संभालेंगे।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

इसके अलावा राजस्थान स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (RSRTC) के मैनेजिंग डायरेक्टर पुरुषोत्तम शर्मा को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर का एडिशनल चार्ज भी दिया गया है। पर्यटन, कला और संस्कृति के मुख्य सचिव राजेश यादव को HCM RIPA का डायरेक्टर जनरल बनाया गया है।

IAS Officers News
IAS Officers News

नई दिल्ली में रेजिडेंस कमिश्नर बनाया

प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य गायत्री राठौर अब मेडिकल एंड हेल्थ के अलावा मेडिकल एजुकेशन की प्रिंसिपल सेक्रेटरी का चार्ज भी संभालेंगी। वहीं, नवीन जैन को फाइनेंस (एक्सपेंडिचर) से ट्रांसफर करके जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट, कैबिनेट सेक्रेटेरिएट, प्रोटोकॉल का सेक्रेटरी और नई दिल्ली में रेजिडेंस कमिश्नर बनाया गया है।

वहीं, कार्मिक विभाग की ओर से जार लिस्ट में जिन दूसरे आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. उनमें रवि जैन, मंजू राजपाल, भवानी सिंह देथा, जोगाराम, सुचि त्यागी, राजन विशाल, अर्चना सिंह, रोहित गुप्ता और गौरव सैनी शामिल हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *