डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Fraud Acme Visa Solution Travel Agent News Update: जालंधर में बस स्टैंड के पास ट्रैवल एजैंट के दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा हुआ। हंगामा करने वाले लोगों ने आरोप लगाया कि कनाडा भेजने के नाम पर 30 लाख रुपए ठगे गए हैं। जिससे गुस्साए रिटायर फौजिय़ों ने दफ्तर घेर लिया।
जालंधर (Jalandhar) बस स्टैंड के पास स्थित Acme Visa Solution पर कनाडा भेजने के नाम पर 30 लाख रुपए ठगी का आरोप लगाया है। नकोदर के रहने वाली पीड़िता जसपाल कौर ने बताया कि उन्होंने अपने बेटी को कनाडा भेजना था। जिसके लिए Acme Visa Solution से संपर्क किया।

संदीप जैन है सबसे बड़ा ठग
जसपाल कौर के साथ आए लोगों ने कहा कि Acme Visa Solution के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि Acme Visa Solution के मालिक संदीप जैन पुलिस अफसरों के साथ मिलकर ठगी का दुकान चलाते हैं।
संदीप जैन ने कैसे मारी ठगी, देखो Live
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
पीड़ित लोगों ने आरोप लगाया कि Acme Visa Solution के मालिक संदीप जैन और अजीत सिंह के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी है। Acme Visa Solution का हेड आफिस लुधियाना में है। जहां पुलिस के एक रिटायर डीएसपी और एक पुलिस इंस्पैक्टर के साथ संदीप जैन ठगी कर रहे हैं।

कमिश्नर से शिकायत पर एक्शन नहीं
पीड़ित लोगों ने Acme Visa Solution के मालिक संदीप जैन की एक वीडियो देखी। जिसके बाद वे लोग कनाडा जाने के लिए Acme Visa Solution के मालिक संदीप जैन और मैनेजर अजीत सिंह से संपर्क किया। कनाडा भेजने के लिए 30 लाख रुपए में बातचीत हुई।
पीड़ित ने बताया कि Acme Visa Solution के मालिक संदीप जैन को 8 लाख रुपए का चेक दिया, जबकि 21.96 लाख रुपए कैश लुधियाना में जाकर दिया। पीड़ित ने बताया कि वह फौज से रिटायर है। फौजी की बेटी को कनाडा भेजने के नाम पर भी Acme Visa Solution ने ठगी की है।






