डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Traffic Routes Diverted: Guru Tegh Bahadur 350th Martyrdom Anniversary Nagar Kirtan Enters Jalandhar- पंजाब के गुरदासपुर से चला नगर कीर्तन जालंधर में प्रवेश कर दिए हैं। जालंधर में हिंद दी चादर गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी पूरब को समर्पित नगर कीर्तन का डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने स्वागत किया।
कपूरथला (Kapurthala) से करतारपुर (Kartarpur) होते नगर कीर्तन (Nagar Kirtan) रात 1 बजे के करीब जालंधर (Jalandahr) में प्रवेश किया था। नगर कीर्तन को लेकर जालंधर ट्रेफिक पुलिस ने 11 रूट डायवर्ट किए हैं। इसके अलावा प्रशासन ने स्कूल-कॉलेजों में आधे दिन की छुट्टी भी की है।

नगर कीर्तन का स्वागत
करतारपुर के गांव पत्तड़ कलां में हलका विधायक बलकार सिंह, SSP जालंधर (देहाती) हरविंदर सिंह विर्क, एडिशनल डिप्टी कमिशनर (शहरी विकास) जसबीर सिंह, एडिशनल डिप्टी कमिशनर (ग्रामीण विकास) नवदीप कौर सहित बड़ी संख्या में संगत ने माथा टेका और रास्ते में फूल बिछाए।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
CM भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में गुरु साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को एक सेवक के रूप में मना रही है और इन समागमों का मुख्य उद्देश्य लोगों को गुरु साहिब के महान जीवन, दर्शन, शहादत और मानवता के संदेश के बारे में जागरूक करना है, जिससे दुनिया भर के लाखों लोग प्रेरणा लेते हैं।
गुरुदासपुर से शुरू हुआ नगर कीर्तन
गुरदासपुर से शुरू हुआ यह नगर कीर्तन जालंधर से फगवाड़ा, बंगा, नवांशहर, बलाचौर होते हुए 22 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगा। पंजाब सरकार 24 नवंबर को पंजाब विधानसभा का विशेष सेशन पहली बार चंडीगढ़ के बाहर श्री आनंदपुर साहिब में लगाएगी।
सरकार ने संगत को 23 से 25 नवंबर 2025 तक श्री आनंदपुर साहिब में मनाए जा रहे गुरु साहिब के शहीदी समागमों में बढ़-चढ़कर पहुंचने के लिए कहा है।

इन रूट से गुजरेगा नगर कीर्तन
एडिशनल डिप्टी कमिश्नर जसबीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात नगर कीर्तन का विश्राम गुरुद्वारा डेरा संतगढ़ साहिब में हुआ। 22 नवंबर को सुबह नगर कीर्तन अपने अगले पड़ाव के लिए गुरुद्वारा डेरा संतगढ़ साहिब से कपूरथला चौक से होते हुए निकलेगा।
इसके बाद पटेल चौक, बस्ती अड्डा चौक, भगवान वाल्मीकि चौक, डॉ. बी.आर. अंबेडकर चौक, गुरु नानक मिशन चौक, बी.एम.सी. चौक, लाडोवाली रोड, PAP चौक, रामा मंडी चौक, हवेली प्वाइंट होते हुए फगवाड़ा के लए रवाना होगा। गुरु नानक मिशन चौक में नगर कीर्तन को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा।






