Samsung Galaxy: 20 हजार रुपये तक कम हुई कीमत, सस्ते में मोबाइल खरीदने का है सही वक्त

एक्सचेंज ऑफर के साथ भी फोन पर डिस्काउंट ले सकते हैं जहां आप अपना मौजूदा स्मार्टफोन एक्सचेंज करके डिवाइस मॉडल और कंडीशन के बेस पर 44,050 रुपये तक की छूट ले सकते हैं

Daily Samvad
3 Min Read
Samsung Galaxy S22
Highlights
  • Samsung Galaxy S25 पर डिस्काउंट
  • इस फोन को 80,999 रुपये में लॉन्च किया था
  • Amazon जबरदस्त डिस्काउंट दे रहा है

डेली संवाद, नई दिल्ली। Samsung Galaxy S25: सैमसंग जल्द ही अपनी नई Galaxy S26 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है, लेकिन इससे पहले अभी से पिछले साल के Samsung Galaxy S25 पर डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने इस फोन को 80,999 रुपये में लॉन्च किया था जो Samsung के सबसे कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप डिवाइस में से एक है।

इस डिवाइस में आपको पावरफुल स्नैपड्रैगन चिपसेट, ब्राइट AMOLED डिस्प्ले और प्रीमियम फिनिश देखने को मिल रही है। फोन पर इस वक्त Amazon जबरदस्त डिस्काउंट दे रहा है, जिससे S25 इस वक्त बेस्ट वैल्यू-फॉर-मनी फ्लैगशिप डील फोन में से एक बन गया है। चलिए इस डील एक बारे में विस्तार से जानते हैं।

Samsung Mobile
Samsung Mobile

S25 की कीमत और ऑफर

अमेजन ने सैमसंग (Samsung) के Galaxy S25 की कीमत इस वक्त कम करके सिर्फ 63,690 रुपये कर दी है, जो इसकी असली लॉन्च कीमत से सीधे 17,309 रुपये कम है, लेकिन डील अभी यहीं खत्म नहीं हुई है। फोन पर आप फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन से 3,000 रुपये की एक्स्ट्रा डिस्काउंट ले सकते हैं जिसके बाद फोन का इफेक्टिव प्राइस सिर्फ 60,690 रुपये रह जाता है। यानी देखा जाए तो फोन पर कुल 20 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

इतना ही नहीं आप एक्सचेंज ऑफर के साथ भी फोन पर डिस्काउंट ले सकते हैं जहां आप अपना मौजूदा स्मार्टफोन एक्सचेंज करके डिवाइस मॉडल और कंडीशन के बेस पर 44,050 रुपये तक की छूट ले सकते हैं। हालांकि आपको ये ज्यादा वैल्यू सिर्फ हाई-एंड या नए फोन के साथ मिलती है, फिर भी यह ज्यादातर यूजर्स के लिए डील को और बेहतर बनाने के लिए बेस्ट है।

S25 के स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सैमसंग के इस डिवाइस में आपको 6.2-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। साथ ही फोन में एडैप्टिव 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल रहा है। डिवाइस में पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट देखने को मिल रहा है, जिसके साथ 12GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

फोन में इस वक्त लेटेस्ट Android 16 पर बेस्ड One UI 8 मिल रहा है। ये डिवाइस कई Galaxy AI-पावर्ड फीचर्स को भी सपोर्ट करता है। फोन में आपको 4000mAh की बैटरी मिलती है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कैमरा स्पेक्स

फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में ट्रिपल-कैमरा सिस्टम है जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम वाला 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलता है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *