Punjab News: स्वास्थ्य मंत्री ने आंखों के कैंप ‘निग्हा लंगर’ का किया निरीक्षण

Daily Samvad
3 Min Read
Dr. Balbir Singh inspects eye camp

डेली संवाद, चंडीगढ़/श्री आनंदपुर साहिब। Punjab News: पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने आज श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस को समर्पित आयोजित समारोहों में बड़ी संख्या में पहुंचने वाली संगत की सुविधा के लिए स्थापित ‘आम आदमी क्लीनिक’ और मेडिकल कैंप के साथ-साथ आंखों की जांच के विशेष कैंप ‘निग्हा लंगर’ समेत विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का व्यापक निरीक्षण किया।

क्रिटिकल केयर सेवाएं स्थापित की

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री (Dr. Balbir Singh) ने ‘निग्हा लंगर’ कैंप के महत्वपूर्ण परिणाम साझा करते हुए जानकारी दी कि अब तक 5000 श्रद्धालुओं की आंखों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 2000 श्रद्धालुओं को मुफ्त चश्मे प्रदान किए गए और 39 व्यक्तियों के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया गया।

Dr. Balbir Singh inspects eye camp
Dr. Balbir Singh inspects eye camp

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

डॉ. बलबीर सिंह ने स्वास्थ्य देखभाल के व्यापक ढांचे का विवरण देते हुए बताया कि रोपड़, कीरतपुर साहिब और श्री आनंदपुर साहिब में 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं पूरी तरह कार्यशील हैं। इसके अलावा किसी भी गंभीर स्थिति को संभालने के लिए श्री आनंदपुर साहिब और रोपड़ में क्रिटिकल केयर सेवाएं स्थापित की गई हैं।

1822 मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त की

उन्होंने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब में कार्यक्रम स्थलों पर 39 आम आदमी क्लीनिक कार्यशील हैं, जहाँ संगत मुफ्त दवाइयां ले सकती है और अपने टेस्ट करवा सकती है। रविवार की स्वास्थ्य रिपोर्ट साझा करते हुए डॉ. सिंह ने बताया कि श्री आनंदपुर साहिब में स्थापित आम आदमी क्लीनिकों में 1822 मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कीं और 174 लैब टेस्ट किए गए।

Punjab Health and Family Welfare Minister Dr Balbir Singh
Punjab Health and Family Welfare Minister Dr. Balbir Singh

डॉक्टरी सेवाओं को समय पर सुनिश्चित करने के लिए पंजाब सरकार ने रणनीतिक स्थलों पर 31 एंबुलेंस तैनात की हैं, जिनमें 24 बेसिक लाइफ सपोर्ट और 7 एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस शामिल हैं, जो 24 घंटे सक्रिय हैं। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थलों पर विशेष रक्तदान कैंप भी लगाए जा रहे हैं। किसी भी डॉक्टरी इमरजेंसी के लिए संगत हेल्पलाइन नंबर 98155-88342 पर संपर्क कर सकती है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *