डेली संवाद, लुधियाना। Punjab: पंजाब के लुधियाना से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, लुधियाना में के चौड़ा बाजार स्थित गिरजाघर चौक के पास भयंकर आग लग गई है। जिससे अफरा तफरी मच गई।
फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची
बताया जा रहा है की लुधियाना (Ludhiana) में बलदेव इलेक्ट्रिक की दुकान में आग लगी है। आग की लपटें इतनी तेज थी कि हर तरफ धुआं ही धुआं नजर आने लगा। वहीं घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची है तथा आग को बुझाने की कोशिशें जारी हैं।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
वहीं घटना की सूचना मिलते ही सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर मौके पर पहुंचे हैं तथा स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। वहीं एसएचओ कोतवाली डिवीजन बलविंदर सिंह भी मौके पर मौजूद हैं।
पूरी बिल्डिंग में फैल गया धुआं
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी भयानक थी कि पूरी बिल्डिंग के साथ मोहल्ले में भी धुआं फैल गया। बिल्डिंग के पास वाली दुकानों में भी भगदड़ की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
बिजली सप्लाई पूरी तरह बंद
साथ वाली दुकानों को भी थोड़ा नुकसान पहुंचा है। क्षेत्र की बिजली सप्लाई पूरी तरह बंद हो गई है।फिलहाल खबर को लेकर यही अपडेट है, जैसे ही कोई अन्य सूचना मिलती है खबर अपडेट कर दी जाएगी।






