Punjab: पंजाब में गोली लगने से ASI की मौत, बेटा रहता है विदेश

रोपड़ में एक ASI की गोली लगने से मौत हो गई है। दरअसल, ASI की अमर सिंह की अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से गोली लगने के कारण मौत हो गई।

Daily Samvad
3 Min Read
died
Highlights
  • पंजाब पुलिस के ASI की मौत
  • सर्विस रिवॉल्वर साफ करते समय चली गोली
  • रोपड़ चेक पोस्ट पर थी तैनाती

डेली संवाद, रोपड़ (रूपनगर)। Punjab: पंजाब के रोपड़ (रूपनगर) में गोली लगने से एक ASI की मौत हो गई है। दरअसल, ASI अमर सिंह की अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से गोली लगने के कारण मौत हो गई। घटना आज सुबह करीब 5 बजे की है। जानकारी के मुताबिक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर बर्मला चेक पोस्ट पर थे।

पिस्टल साफ करते समय गोली चली

नंगल (Nagal) के DSP हरकिरत सिंह का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि ASI पिस्टल साफ कर रहे थे, तभी गोली लग गई। पुलिस ने घटना को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

Ropar ASI Amar Singh Death
Ropar ASI Amar Singh Death

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

रोपड़ के ASI अमर सिंह आज सुबह बर्मला चेक पोस्ट पर तैनात थे। तभी वो अपनी पिस्टल साफ कर रहे थे और उन्हें गोली लग गई। गोली उनके सिर में लगने से मौके पर उनकी जान चली गई।

ऑस्ट्रेलिया में रहता बेटा

इससे पहले एएसाई नंगल थाने में तैनात थे, कुछ समय पहले ही उनकी तैनाती बर्मला चेक पोस्ट पर की गई थी। फिलहाल पुलिस विभाग की ओर से मौत की असली वजह अचानक हुए फायर को बताया गया है।

Australia
Australia

पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही सब साफ हो पाएगा। ASI के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। जिसमें से एक बेटा ऑस्ट्रेलिया (Australia) में रहता है। जबकि पत्नी और एक बेटा नंगल की प्रीत कॉलोनी में रहते हैं।

एक्सीडेंटल फायरिंग का मामला- DSP

नंगल के DSP हरकिरत सिंह ने बताया कि शुरुआती तौर पर यह एक एक्सीडेंटल फायरिंग का मामला लग रहा है। उन्होंने कहा, “ASI अपनी सरकारी पिस्टल को साफ कर रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हो गया।

घटना के समय वह ड्यूटी पॉइंट पर अकेले मौजूद थे। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा।”















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *