डेली संवाद, सीकर। Crime News: भाजपा (BJP) नेता द्वारा अपने छोटे भाई की हत्या करने का मामला सामने आ रहा है जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
छोटे भाई की हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान (Rajasthan) के सीकर में एक भाजपा नेता ने घरेलू विवाद के चलते अपने छोटे भाई की हत्या कर दी है। आरोपी की पहचान मुकेश कुमार के रूप में हुई है जो वर्तमान में भाजपा (BJP) के सहकारिता आंदोलन सदस्यता अभियान की स्टेट लेवल कमेटी का मेंबर है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बताया जा रहा है कि मृतक श्रवण (25) की नशे का आदी था जिससे उसका परिवार तंग आ गया था। वह नशे में परिवार के अन्य सदस्यों के साथ झगड़ा कर रहा था तभी मुकेश ने गुस्से में आकर भाई श्रवण की गर्दन पर धारदार हथियार से तीन बार वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि मुकेश बीते कई सालों से भाजपा से जुड़ा हुआ है। उसके कई सोशल मीडिया अकाउंट पर भी कई बड़े नेताओं के साथ उसकी फोटो हैं।






