डेली संवाद, अमृतसर। Firing In Punjab: पंजाब (Punjab) में अपराध के मामले बढ़ते जा रहे है आए दिन गोलीबारी, चोरी और लूट की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसी ही एक खबर सामने सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में मामूली बात को लेकर फायरिंग हुई है।
आरोपी मौके से फरार
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला अमृतसर (Amritsar) के मजीठा रोड के नजदीक स्थित गंडा सिंह वाला इलाके में एक व्यक्ति द्वारा गोलीबारी की गई है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बताया जा रहा है कि ये मामला सड़क पर गाड़ी मोड़ने को लेकर हुआ है। पीड़ित जोएल मसीह ने बताया कि वह अपनी माता और बेटे के साथ कार में जा रहे थे तो फतेहगढ़ चूडिया रोड पर गाड़ी मोड़ते समय उनकी कार एक अज्ञात व्यक्ति की कार से हल्की-सी टकरा गई, जिसके कारण थोड़ी बहस हुई।
व्यक्ति ने दी गोली मारने की धमकी
इस दौरान उन्होंने तुरंत उस व्यक्ति से माफी मांगी और कहा कि वह पहले निकल जाए, लेकिन इसके बावजूद उस व्यक्ति ने कार से उतरकर धमकी दी कि वह उन्हें गोली मार देगा। इसके बाद दोनों वाहन अलग-अलग रास्तों पर चले गए, पर कुछ दूरी बाद आरोपी उनकी कार के पीछे आ गया और उनकी कार पर चार गोलियां चला दीं।

इस दौरान एक गोली उनकी कार में लगी है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर कर दी है। इसके साथ ही वहां आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है।






