डेली संवाद, नई दिल्ली। Geyser Power Saving Tips: उत्तर भारत में जैसे-जैसे तापमान गिरने लगता है, वैसे-वैसे हीटर और गीजर जैसे गैजेट्स का इस्तेमाल बढ़ जाता है। सर्दियों का मौसम शुरू हो चूका है ऐसे में घर में गर्म पानी की जरूरत बढ़ जाती है। ऐसे में गीजर का इस्तेमाल काफी बढ़ जाता है, लेकिन गीजर के ज्यादा इस्तेमाल से बिजली का बिल भी लगातार बढ़ता है। लेकिन सर्दियों की ये सुविधा कई बार भारी बिजली बिल के साथ आती है, जो हजारों रुपये तक पहुंच सकता है।
बहुत से लोग तो ये मान लेते हैं कि गीजर इस्तेमाल करने से बिजली का बिल जरूर बढ़ेगा। लेकिन आज हम आपको कुछ स्मार्ट तरीके बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप अपनी बिजली की खपत कम कर सकते हैं और आसानी से गीजर इस्तेमाल कर सकते हैं और हर महीने अपने बिजली के बिल में काफी बचत कर सकते हैं।
टाइमर या स्मार्ट स्विच का यूज
अगर गीजर पूरे दिन चलता रहेगा, तो इससे बिजली का बिल जरूर बढ़ेगा। लेकिन, आप टाइमर या स्मार्ट प्लग का इस्तेमाल करके अपने गीजर को स्मार्ट बना सकते हैं। इससे गीजर सिर्फ तय समय पर ही चालू रहेगा और बिजली बर्बाद नहीं होगी। आप इसे सुबह नहाने से 15-20 मिनट पहले चालू कर सकते हैं और इस्तेमाल के बाद बंद कर सकते हैं। इससे आपकी बहुत बिजली बचेगी।
सही टेम्परेचर करें सेट
बहुत से लोग अपने गीजर को ज्यादा तापमान पर सेट करके छोड़ देते हैं, जिससे बिजली की खपत तेजी से बढ़ जाती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि घरेलू इस्तेमाल के लिए 50 से 55 डिग्री सेल्सियस का तापमान सही रहता है। इससे पानी ठीक से गर्म होता है और बिजली भी बचती है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
5 स्टार रेटिंग
अगर आप कोई नया गीजर खरीद रहे हैं, तो कम से कम 4 या 5 स्टार BEE रेटिंग वाला गीजर खरीदें। ऐसे गीजर कम बिजली खर्च करते हैं और लंबे समय तक बेहतर परफॉर्मेंस भी देते हैं। शुरुआत में ये थोड़े महंगे लग सकते हैं, लेकिन समय के साथ ये आपके बिजली के बिल में काफी बचत करने में आपकी मदद करेंगे।
ऑटो-कट फीचर वाला गीजर चुनें
ज्यादातर लोग गीजर को लंबे समय तक ऑन छोड़ देते हैं, जिससे बिजली की अनावश्यक खपत होती है।अगर आपके गीजर में ऑटो-कट या टाइमर फीचर है, तो यह पानी के तय तापमान पर पहुंचते ही अपने आप बंद हो जाता है। इससे ओवरहीटिंग भी नहीं होती और बिजली की काफी बचत होती है। इसलिए, अगर आप नया गीजर खरीदने जा रहे हैं तो उसमें ऑटो-कट फीचर जरूर देखें।
समय-समय पर सर्विस कराएं
ज्यादातर लोग गीजर की सर्विस को नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि यह इसकी परफॉर्मेंस और बिजली खपत दोनों पर असर डालता है।
नियमित सर्विस से
- पानी जल्दी गर्म होता है
- बिजली कम लगती है
- टैंक में जमा स्केलिंग खत्म होती है
साल में एक बार गीजर की सर्विस कराने से उसकी एफिशिएंसी और लाइफ दोनों बढ़ जाती हैं।
बिजली बचाने के एक्स्ट्रा टिप्स
- गीजर इस्तेमाल के बाद तुरंत बंद कर दें
- पाइप को इंसुलेट करें ताकि गर्मी बाहर न निकले
- बहुत ज्यादा गर्म पानी से न नहाएं, इससे बिजली ज्यादा लगती है
- छोटे कामों के लिए गीजर की जगह इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करें








