Punjab News: 350वें शहीदी दिवस को समर्पित बाबा बुड्ढा दल छावनी में करवाया विशेष कवि, ढाडी एवं कविशर दरबार

पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग, पंजाब के सलाहकार दीपक बाली, सचिव डॉ. अभिनव त्रिखा, डायरेक्टर संजीव तिवाड़ी तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। स्टेज सचिव की सेवा ज्ञानी भगवान सिंह जौहल तथा भाई प्रीतम सिंह ने निभाई

Daily Samvad
2 Min Read
Kavi, Dhadi and Kavishar Darbar held at Baba Budha Dal Chhawni to Commemorate
Highlights
  • प्रसिद्ध कवियों, ढाडी और कविशरी जत्थों ने संगतों में भरा जोश
  • आत्मरस कीर्तन दरबार तथा सरबत दे भले की एकत्रता
  • गुरु साहिब के जीवन और शिक्षाओं पर आधारित विशेष कार्यक्रम

डेली संवाद, श्री आनंदपुर साहिब। Punjab News: श्री गुरु तेग बहादुर जी, भाई मती दास जी, भाई सती दास जी तथा भाई दयाला जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में पंजाब (Punjab) सरकार द्वारा आयोजित समागमों की श्रृंखला के तहत आज बाबा बुड्ढा दल छावनी के मुख्य पंडाल में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में गुरु साहिब के जीवन और शिक्षाओं पर आधारित विशेष कवि, ढाडी तथा कविशर दरबार सजाया गया।

इस मौके पर प्रसिद्ध कवियों, ढाडियों और कविशरों ने संगतों को निहाल कर दिया। कवि दरबार में रछपाल सिंह पाल, कर्मजीत सिंह, मनजीत कौर, ज़मीर अली, शुभम मंगला और हरी सिंह ने अपनी हाजिरी लगवाई।

Kavi, Dhadi and Kavishar Darbar held at Baba Budha Dal Chhawni to Commemorate
Kavi, Dhadi and Kavishar Darbar held at Baba Budha Dal Chhawni to Commemorate

प्रसिद्ध ढाडी और कविशरी जत्था

इसी तरह ढाडी एवं कविशर दरबार में जिन प्रसिद्ध ढाडी और कविशरी जत्थों ने कविशरी और वारों के माध्यम से संगतों में जोश भरा, उनमें ढाडी गुरप्रीत सिंह लांडरा, कविशर गुरजंट सिंह बैंका तथा ढाडी तरसेम सिंह मोरांवाली के जत्थे शामिल थे।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

इस अवसर पर पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग, पंजाब के सलाहकार दीपक बाली, सचिव डॉ. अभिनव त्रिखा, डायरेक्टर संजीव तिवाड़ी तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। स्टेज सचिव की सेवा ज्ञानी भगवान सिंह जौहल तथा भाई प्रीतम सिंह ने निभाई। कल 25 नवंबर को इसी पंडाल में आत्मरस कीर्तन दरबार तथा सरबत दे भले की एकत्रता होगी।

Kavi, Dhadi and Kavishar Darbar held at Baba Budha Dal Chhawni to Commemorate
Kavi, Dhadi and Kavishar Darbar held at Baba Budha Dal Chhawni to Commemorate














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *