डेली संवाद, पठानकोट। Punjab News: विदेश से आए दिन पंजाब (Punjab) के युवकों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि युवक की विदेश में संदिग्ध हालात में मौत हो गई है।
युवक की दुबई में मौत
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के युवक की दुबई (Dubai) में संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है। वहीं मृतक युवक की पहचान पवन सिंह के रूप में हुई है जो पंजाब के जिला पठानकोट (Pathankot) का रहने वाला बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
जानकारी अनुसार पवन सिंह नौकरी के लिए दुबई (Dubai) गया था लेकिन वहां उसकी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है। वहीं बेटे की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छा गया है और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
भारत लाया शव

पवन सिंह का पार्थिव शरीर PCT ह्यूमैनिटी की मदद से भारत लाया गया है अब उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दे कि PCT ह्यूमैनिटी’ नामक संगठन जोगिंदर सलारिया ने बनाया है और वह जरूरतमंदों की मदद करते है।






