डेली संवाद, अमृतसर। Encounter In Punjab: पंजाब (Punjab) में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आ रही है जिसमें एक आरोपी घायल हो गया है और उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
आरोपी घायल
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला अमृतसर (Amritsar) के थाना कंबो इलाके में पुलिस ने एनकाउंटर किया है जिसमें सुखप्रीत सिंह नामक आरोपी घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी के पैर में गोली लगी है जिसके बाद उसको इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बता दे कि पुलिस ने ये कार्रवाई 16 नवंबर को पिंड धूलका में एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या करने के मामले में की है। बीते दिन भी पुलिस ने इस मामले मं एनकाउंटर किया था जिसमें एक बदमाश की मौत हो गई थी वहीं आज भी पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी कांबो थाना इलाके में घूम रहा है।
पुलिस ने की जवाबी फायरिंग
इसके बाद इलाके में नाका लगाकर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें सुखप्रीत के पैरों में गोली लगी और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस के मुताबिक, सुखप्रीत ने दुकानदार की हत्या में दोषियों को हथियार मुहैया कराए थे और उन्हें पनाह भी दी थी। आज भी वह किसी और वारदात के लिए हथियार देने पहुंचा था लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।






