डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने बड़ा ऐलान किया है जिसके चलते लोगों को काफी फायदा पहुंचने वाला है।
मुफ्त ट्रांसपोर्ट सेवा का ऐलान
मिली जानकारी के मुताबिक सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने तीन शहरों में मुफ्त ट्रांसपोर्ट सेवा का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि श्री आनंदपुर साहिब, तलवंडी साबो और श्री अमृतसर साहिब तीनों शहरों में ट्रांसपोर्ट सेवा निःशुल्क होगी।

सीएम मान ने कहा कि अमृतसर साहिब, तलवंडी साबों और श्री आनंदपुर साहिब में श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से मुफ्त बस और ऑटो सेवा चलाई जाएगी, जिसका पूरा खर्च सरकार उठाएगी।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि श्री गुरु तेग बहादुर के नाम पर वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। इसके अलावा, श्री आनंदपुर साहिब में नई हेरिटेज स्ट्रीट विकसित की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि चरन गंगा स्टेडियम को मॉडर्न सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जाएगा और शहर की सरकारी दुकानों को एकसमान लुक में विकसित किया जाएगा।






