Ethiopia Volcano Eruption: इथियोपिया में फटा ज्वालामुखी, हरियाणा-दिल्ली तक देखने को मिला गुबार; कई उड़ानें रद्द

Daily Samvad
7 Min Read
VAAC satellite assessments indicate that the ash cloud has crossed the Red Sea eastward, reaching Yemen and Oman. (Photo - Social Media)
Highlights
  • इथियोपिया में 10 हजार साल बाद फटा ज्वालामुखी
  • 4000KM की दूरी, फिर भारत कैसे पहुंची इथियोपिया में फटे ज्वालामुखी की राख?
  • फ्लाइट्स कैंसिल, ज्वालामुखी की राख से अफरा-तफरी का माहौल

डेली संवाद, अदीस अबाबा। Ethiopia Volcano Eruption LIVE Update: इथियोपिया में एक ज्वालामुखी फटा है। एक विस्फोट इतना भयानक था की इसकी भारत के राख राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली तक देखने को मिला। ज्वालामुखी की राख से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसी कारण कई उड़ने भी रद करनी पड़ी। दरअसल, इथियोपिया का हेली गुब्बी (Hayli Gubbi) ज्वालामुखी 12 हजार साल बाद अचानक रविवार को फट गया। इस विस्फोट से उठने वाली राख और सल्फर डाइऑक्साइड करीब 15 किमी ऊंचाई तक पहुंच गई। यह लाल सागर पार करते हुए यमन और ओमान तक फैल गई।

AIR इंडिया ने अपनी 11 उड़ानें रद्द की

सोमवार रात करीब 11 बजे यह राख इथियोपिया (Ethiopia) से 4300 किमी दूर दिल्ली के आसमान पर भी छा गई। इंडिया मेट स्काई वेदर अलर्ट ने बताया कि राख का यह गुबार जोधपुर–जैसलमेर की ओर से भारत में एंट्री कर चुका है और अब उत्तर-पूर्व की तरफ बढ़ रहा है। यह बादल राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के ऊपर फैल चुका है। इसका एक हिस्सा गुजरात को भी छू सकता है। रात में पंजाब, पश्चिमी यूपी के पहाड़ी इलाके और हिमाचल पर इसका असर दिखने की आशंका है। इसे देखते हुए एअर इंडिया ने अपनी 11 उड़ानें रद्द करने की घोषणा की है।

हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस गुबार की ऊंचाई इतनी ज्यादा है कि आम लोगों की जिंदगी पर इसका असर काफी कम होगा। हालांकि हल्की मात्रा में राख गिरने की आशंका है। IMDB के मुताबिक, यह राख शाम 7:30 बजे तक भारत से निकल कर चीन की तरफ बढ़ जाएगी। इथियोपिया में हुए ज्वालामुखी विस्फोट का असर फ्लाइट्स के ऑपरेशन पर भी पड़ा है। हेली गुब्बी विस्फोट से निकली ज्वालामुखी की राख मिडिल ईस्ट के कुछ हिस्सों में फैल गई है। इससे मस्कट फ्लाइट इन्फॉर्मेशन रीजन से गुजरने वाले रूट पर असर पड़ा है। इस कारण KLM रॉयल डच एयरलाइंस ने अपनी दिल्ली-एम्स्टर्डम फ्लाइट रद कर दी है।

एडवाइजरी जारी

10 हजार सालों में पहली बार फटे इस ज्वालामुखी से राख का एक बड़ा गुबार उठा और फिर आगे पूरब की ओर बढ़ गया। टूलूज वोल्केनिक ऐश एडवाइजरी सेंटर ने यह भी बताया है कि ज्वालामुखी से राख का एक बड़ा गुबार उत्तरी भारत की ओर बहने लगा है। यह राख अब दिल्ली एनसीआर पहुंच चुकी है। डीजीसीए ने इस संबंध में एयरलाइंस को एडवाइजरी जारी की है। राख के घने बादल पहुंचने से दिल्ली-एनसीआर में हवा की क्वालिटी और गिरने की संभावना है।

Image taken from Flight Tracker. Many flights diverted or were canceled to avoid the red and orange danger zones.
Image taken from Flight Tracker. Many flights diverted or were canceled to avoid the red and orange danger zones.

अकासा एयर ने राख के कारण 24 और 25 नवंबर को जेद्दा, कुवैत और अबू धाबी आने-जाने वाली उसकी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं। इंडिगो ने भी अपनी कुछ फ्लाइट कैंसिल की है। इंडिगो ने कहा है कि ‘इथियोपिया में हेली गुब्बी ज्वालामुखी के हाल ही में फटने के कारण राख के बादल भारत के कुछ हिस्सों की ओर बह रहे हैं। हम आपको भरोसा दिलाना चाहते हैं कि आपकी सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।’

एअर इंडिया की ये उड़ानें रद

24 नवंबर को

AI 106 – नेवार्क-दिल्ली
AI 102 – न्यूयॉर्क–दिल्ली
AI 2204 – दुबई–हैदराबाद
AI 2290 – दोहा–मुंबई
AI 2212 – दुबई–चेन्नई
AI 2250 – दम्माम–मुंबई
AI 2284 – दोहा–दिल्ली

25 नवंबर को

AI 2822 – चेन्नई–मुंबई
AI 2466 – हैदराबाद–दिल्ली
AI 2444/2445 – मुंबई–हैदराबाद–मुंबई
AI 2471/2472 – मुंबई–कोलकाता–मुंबई

रूटिंग को एडजस्ट करने की सलाह

अपनी एडवाइजरी में, DGCA ने एयरलाइंस से कहा कि वे ज्वालामुखी राख के प्रोसीजर पर अपने ऑपरेशनल मैनुअल को रिव्यू करें और उसी के अनुसार कॉकपिट और केबिन क्रू को जानकारी दें। साथ ही एयरलाइंस को लेटेस्ट एडवाइजरी के आधार पर फ़्लाइट प्लानिंग और रूटिंग को एडजस्ट करने को भी कहा गया है।

Satellite image of Ethiopia's Haile Gubbi volcano, released by NASA, shows a plume of ash blown by the eruption towards the Red Sea.
Satellite image of Ethiopia’s Haile Gubbi volcano, released by NASA, shows a plume of ash blown by the eruption towards the Red Sea.

एयरपोर्ट को सलाह दी गई है कि अगर राख का पता चले तो तुरंत रनवे, टैक्सीवे और एप्रन की जांच करें और कंटैमिनेशन साफ होने तक ऑपरेशन रोक दें। ऑपरेटरों को इंटरनल सेफ्टी रिस्क असेसमेंट प्रोसेस को एक्टिवेट करने और सैटेलाइट इमेजरी, VAAC बुलेटिन और राख के मूवमेंट के अनुमान की चौबीसों घंटे मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया गया है।

वहीं एयरलाइंस की तरफ से यात्रियों को भी अपडेट जारी किए गए हैं। स्पाइसजेट ने कहा है कि दुबई से आने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति पर नजर रखें। अकासा एयर ने कहा है कि वह इंटरनेशनल एविएशन एडवाइजरी और सेफ़्टी प्रोटोकॉल के हिसाब से स्थिति का आकलन करते रहेंगे और जरूरत के हिसाब से जरूरी कदम उठाएंगे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *